शालोम! यह फिर से एलीमेलेक है। हमने कुछ समय से बात नहीं की है, और मेरे पास आपको बताने के लिए बहुत कुछ है। मैंने ज़रूर से आपको बताया होगा की किस प्रकार हमारे यहोवा ने मिस्र की ग़ुलामी से अपने लोगों को बचाया था।
Read Moreपरमेश्वर कि आज्ञाएँ कितनी स्पष्ट और सिद्ध थीं। जब हम एक परिवार और एक राष्ट्र के रूप में उन पर चलते थे, ऐसा लगता था मानो हमारे दिल और दिमाग इस पथ पर निरंतर चलने के लिए बनाये गए हैं। यह परमेश्वर के लिए पथ घर था। यह पथ सभी नष्ट करने वाली चीज़ों से दूर था।
Read Moreअपने लोगों के साथ परमेश्वर कि वाचा एक बड़े संकट से गुज़रा। पूरे ब्रह्मांड का गौरवशाली सृष्टिकर्ता मूसा से भेंट करने के लिए पर्वत पर उतर आया। इस बीच, उसके लोगों ने सोने से जानवरों की मूर्तियां बना कर उनकी पूजा अनैतिकता में की।
Read Moreइस्राएल देश ने सीनै पर्वत के निकट अपना डेरा लगाया था। उन्होंने उसकी शक्तिशाली मौजूदगी को पर्वत पर देखा कि किस प्रकार उसके द्वारा पर्वत गड़गड़ा उठा। अब परमेश्वर की उपस्थिति उनके बीच में होगी। उसका क्रोध उनकी अशुद्धता और पाप के विरुद्ध में इस्राएलियों के लिए एक डरावना खतरा था।
Read Moreयहोवा ने दूसरी भेंट के विषय में जो मूसा को बताया वह था अन्नबलि। जब कोई व्यक्ति यहोवा को अन्नबलि चढ़ाये तो उसकी भेंट महीन आटे की होनी चाहिए। वह व्यक्ति तेल और लोबान से मिला हुआ एक मुट्ठी महीन आटा ले तब योजक वेदी पर स्मृतिभेंट के रूप में आटे को आग में जलाए।
Read Moreपरमेश्वर ने अगली भेंट बहुत दिलचस्प तरीके से समझाई। यह शुद्धिकरण, या पापबलि कहलाता था। यह भेंट उनके लिए थी जो पाप के कारण परमेश्वर से दूर भटक जाते थे। विशेष रूप से जब कोई परमेश्वर के पवित्र नियमों के विरुद्ध कुछ करता था।
Read Moreपरमेश्वर ने मिलापवाले तम्बू से मूसा को जो अंतिम भेंट के विषय में बताया वह दोषबलि था। इसे हानिपूर्ति भी कहा जाता था।परमेश्वर की पवित्र चीजों के विरुद्ध किये पाप के लिए यह दिया जाता था।
Read Moreमंदिर के निर्माण के लिए इस्राएली सोने और चांदी और कपड़े इत्यादि, ले आये। वे इतना ले आये की उन्हें और लाने से मूसा ने मना कर दिया। तब जो कुशल लोग थे, उन्होंने मंदिर के काम के लिए धातु अंकित कर के उसका काम पूरा किया।
Read Moreमंदिर को बनाने के काम के विषय में कल्पना कीजिये जो याजकों को सात दिन में पूरा करना था। एक भेड़ के बच्चे का सुबह और शाम बलिदान करना, मिलापवाले तम्बू से सुंगंध का उठना। कल्पना कीजिये किकैसे एक विशाल बैल को तम्बू के प्रवेश द्वार पर लाकर उसे वध किया जाता था।
Read Moreपरमेश्वर ने हारून के बाकि के परिवार वालों को शोक मनाने दिया, ताकि वे इन दो पुरुषों को सम्मान दे सकें जिन्होंने ऐसे उच्च क्षण में ऐसी घातक ग़लती की। उन्होंने गंभीरता से उस पवित्र क्षण को नहीं लिया था, और परमेश्वर के वचन की अवहेलना की थी।
Read Moreपरमेश्वर ने मूसा और हारून से बात की और उन्हें और अन्य निर्देश दिए। इससे पहले, मंदिर के निर्देश में, वे यह सीख रहे थे की क्या पवित्र है, और क्या साधारण। ऐसा लगता था मानो परमेश्वर उन्हें सबसे पवित्र जगह में सबसे पवित्र चीज़ को सिखा रहा है।
Read Moreपरमेश्वर शुद्ध और अशुद्ध के विषय में अपने लोगों को और नियम देना चाहता था। उनमें से कुछ चर्म रोग के बारे में थे। त्वचा पर कुछ चमकते और धब्बे खतरनाक थे, और कुछ हानिरहित थे। परमेश्वर ने उनमें अंतर करना लोगों को सिखाया था।
Read Moreजब मैंने एक लेवी के परिवार में शादी की थी, तो मैं डर गई थी। हम मिस्र में रह रहे थे, और फिरौन अति क्रूर हो गया था। उसने मेरे पति और परिवार के अन्य लोगों पर इतना अधिक बोझ डाल दिया था की शादी के समारोह के लिए कोई ख़ुशी नहीं रहती थी।
Read Moreपरमेश्वर के पवित्र याजक के पद के समन्वय के आठवें दिन, हारून के दोनों बेटे परमेश्वर की आग से ख़त्म हो गए। उन्होंने एक पवित्र दिन के बीच में परमेश्वर के पवित्र आदेश के विरुद्ध पाप किया था। यह एक दुर्घटना नहीं थी। वे जानते थे की वे क्या कर रहे थे।
Read Moreप्रायश्चित के दिन पर परमेश्वर कि सेवा करने के लिए, हारून को पूरे अपने याजक के वस्त्र पहनने थे। लेकिन पहले उसे तैयारी के लिए अपने पूरे शरीर को धोना होगा। वह अति पवित्र स्थान में कोई गंदगी नहीं ला सकता था।
Read Moreमहायाजक ने दाव के आधार पर बलिदान के लिए एक बकरी को चुना। लेकिन परमेश्वर ने प्रायश्चित के दिन के लिए आंगन में दो बकरियों के लिए उन्हें आज्ञा दी थी। दूसरी बकरी को एक बहुत ही दिलचस्प काम करना था।
Read Moreप्रायश्चित के दिन के जो निर्देश परमेश्वर ने महायाजक को दिए थे, उन्हें तब तक जारी रखना था जब तक इस्राएल एक राष्ट्र था। यह पवित्र दिन अति पवित्र को इस्राएलियों के पापों से हर साल शुद्ध करता था। परमेश्वर ने जो बलिदान दिए थे वे उन्हें शुद्ध करने के लिए थे क्यूंकि परमेश्वर जानता था किवे पूरी पवित्रता में नहीं रह सकेंगे।
Read Moreपवित्रता का नियमसंग्रह यह भी सिखाता है किइस्राएल के लोगों को एक अलग समुदाय होना है। यह वो जगह थी जहां परमेश्वर ने अपने लोगों को एक दूसरे से प्रेम करने और एक दूसरे का ध्यान रखने के लिए बुलाया था। यदि कोई दूसरे के विरुद्ध पाप करता है, तो उन्हें घृणा और क्षमा ना करने की अनुमति नहीं थी।
Read Moreपरमेश्वर जब मूसा को इन नियमों और आदेशों और अनुष्ठानों को दे रहा था, पूरा राष्ट्र सीनै पर्वत के निकट मरुभूमि के जंगल में रह रहा था। दो लाख लोग अपने जानवरों और तम्बुओं और बच्चों के साथ थे।
Read Moreइस्राएली सबसे कठिन बातों में भी परमेश्वर किआज्ञा मानना सीख रहे थे। किसी अन्य व्यक्ति की जान ले लेना परमेश्वर के न्याय का एक कठिन हिस्सा था, लेकिन यह न्यायपूर्ण भी था। परमेश्वर ऐसे लोगों को चाहता था जो उसके प्रति वफ़ादार हों।
Read More