परमेश्वर ने अपने सुन्दर मंदिर के निर्माण के लिए उन सभी कुशल कारीगरों के नाम मूसा को बताये।
Read Moreयहोवा ने दूसरी भेंट के विषय में जो मूसा को बताया वह था अन्नबलि। जब कोई व्यक्ति यहोवा को अन्नबलि चढ़ाये तो उसकी भेंट महीन आटे की होनी चाहिए। वह व्यक्ति तेल और लोबान से मिला हुआ एक मुट्ठी महीन आटा ले तब योजक वेदी पर स्मृतिभेंट के रूप में आटे को आग में जलाए।
Read Moreपवित्रता का नियमसंग्रह यह भी सिखाता है किइस्राएल के लोगों को एक अलग समुदाय होना है। यह वो जगह थी जहां परमेश्वर ने अपने लोगों को एक दूसरे से प्रेम करने और एक दूसरे का ध्यान रखने के लिए बुलाया था। यदि कोई दूसरे के विरुद्ध पाप करता है, तो उन्हें घृणा और क्षमा ना करने की अनुमति नहीं थी।
Read Moreएक गोत्र था जिसे परमेश्वर ने मूसा को गिनने से मना किया। एक गोत्र था जिसके पुत्र और पिता युद्ध में नहीं जाएंगे। वह लेवियों का गोत्र था। उन्हें परमेश्वर के पवित्र याजक होने के लिए अलग किया गया था। उन्हें मंदिर के काम को हारून और उसके पुत्रों के साथ करना था।
Read More