परमेश्वर के पवित्र याजक के पद के समन्वय के आठवें दिन, हारून के दोनों बेटे परमेश्वर की आग से ख़त्म हो गए। उन्होंने एक पवित्र दिन के बीच में परमेश्वर के पवित्र आदेश के विरुद्ध पाप किया था। यह एक दुर्घटना नहीं थी। वे जानते थे की वे क्या कर रहे थे।
Read Moreप्रायश्चित के दिन पर परमेश्वर कि सेवा करने के लिए, हारून को पूरे अपने याजक के वस्त्र पहनने थे। लेकिन पहले उसे तैयारी के लिए अपने पूरे शरीर को धोना होगा। वह अति पवित्र स्थान में कोई गंदगी नहीं ला सकता था।
Read Moreमहायाजक ने दाव के आधार पर बलिदान के लिए एक बकरी को चुना। लेकिन परमेश्वर ने प्रायश्चित के दिन के लिए आंगन में दो बकरियों के लिए उन्हें आज्ञा दी थी। दूसरी बकरी को एक बहुत ही दिलचस्प काम करना था।
Read Moreपरमेश्वर जब मूसा को इन नियमों और आदेशों और अनुष्ठानों को दे रहा था, पूरा राष्ट्र सीनै पर्वत के निकट मरुभूमि के जंगल में रह रहा था। दो लाख लोग अपने जानवरों और तम्बुओं और बच्चों के साथ थे।
Read More