पौलुस ने उन कलीसियाओं को कई पत्र लिखे जिन्हें परमेश्वर ने उसकी सेवकाई के माध्यम से स्थापित किया था। उनमें से कई अब नए नियम का हिस्सा हैं। रोमियों, पहला और दूसरा कुरिन्थियों, गलातियों, इफिसियों, फिलिप्पियों, कुलुस्सियों, और पहला और दूसरा थिस्सलुनीकियों, ये सभी पत्र हैं जिन्हें पौलुस ने विभिन्न कलीसियाओं को लिखे थे ।
Read Moreअगले पांच पाठों के लिए, हम कलेमेंस नाम के एक व्यक्ति के बारे में एक मनगठन कहानी को पढ़ेंगे। हम यह दिखाने का नाटक कर रहे हैं कि वह एक वास्तविक व्यक्ति था जो थिस्सलोनिका में रहता था जब पौलुस सुसमाचार का प्रचार करने आया था।
Read Moreमेरा डर और मेरी परेशानियाँ मुझे भीतर से खाई जा रहीं थीं। मेरी पत्नी बंजर थी और मेरे मालिक के पूरे परिवार के सामने उसका अपमान किया जा रहा था। वह तनाव के कारण दुर्बल होती जा रही थी। मुझे यकीन था कि दिमेत्रियस ने मुझ पर शाप डाला है, और मैंने भी उसे कई शाप दिए थे।
Read Moreप्रेरित पौलुस की कार्यशाला में वे पहले कुछ घंटे पूरे जीवन के पहले कदम थे। मैं दिल से यीशु को चाहता था। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे विश्वास का दान दिया गया है, कि मेरे पाप पूरी तरह से क्षमा हुए हैं, और मैं मसीह में एक नई सृष्टि था. मेरा दिल जो पाप से भरा हुआ था वह शुद्ध पानी की तरह यीशु के लहू द्वारा शुद्ध किया गया था! मैं राजा का पुत्र था।
Read Moreमसीह में मेरी पत्नी और मेरे जीवन में बहुत अद्भुत परिवर्तन आए। उसे अब निःसंतान होने के लिए लज्जित नहीं होना पड़ेगा। मैं अब उन दुष्ट देवताओं से नहीं डरता था जो बाकी शहर पर शासन करते थे। हमारे पास यीशु मसीह के नाम की सामर्थ थी! और यद्यपि इसके कारण मुझे जैविक परिवार के साथ बहुत पीड़ा सहना पड़ा, फिर भी परमेश्वर ने हमें एक कलीसिया का परिवार दिया था जिन्होंने हमसे इस तरह प्रेम किया जिसकी हमने पहले कभी आशा नहीं की थी।
Read Moreपूरे घर में यह बात फैल गई कि मेरी पत्नी और मैं यहूदी धर्म के नए संप्रदाय में शामिल हो गए हैं। शहर में हर कोई पौलुस और सीलास के बारे में जानता था। मेरे मालिक की पत्नी, एंड्रोमेडा, कई वर्षों से यहूदी आराधनालय में जा रही थी। पहले कुछ सप्ताह तक उसे पौलुस और सीलास द्वारा बताई गयीं बातें अच्छी लगती रहीं। तब आराधनालय के यहूदी अगुए उनके विरुद्ध होने लगे। उन्होंने यीशु के संदेश को अस्वीकार किया।
Read Moreपौलुस और सीलास के चले जाने से एक बड़ा खालीपन आ गया था, लेकिन इससे हम बलपूर्वक मसीह यीशु में एक साथ खड़े रहे। रात के अंधेरे में उनके छिप कर चले जाने के कुछ महीनों बाद, पौलुस और सीलास ने तीमुथियुस को हमें दृढ़ करने के लिए वापस भेज दिया। हम उसके नेतृत्व से कितने प्रसन्न थे! हम ऐसी युवा कलीसिया थे, हमें लगा कि हमें अभी भी बाइबिल को समझने में और जीने में सहायता की आवश्यकता थी।
Read Moreपिछले दो सप्ताह में, हमने घिस्सलुनीके के विषय में और किस प्रकार पौलुस ने प्रत्येक शहर में एक कलीसिया को जागृत किया, सीखा है। हमारे लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि पवित्र आत्मा द्वारा पौलुस को कौन से लक्ष्य दिए गए थे। वही आत्मा हमारे दिल में है, और परमेश्वर चाहता है कि हम भी उसी प्रकार जीएं! बिसनीके में पौलुस और सीलास की कहानी से आरंभ होकर अब हम प्रेरितों की पुस्तक में अगली कहानियों की ओर बढ़ेंगे। याद रखें, उनके बन्दीगृह में डाल दिए थे।
Read Moreपौलुस और सीलास रात को चित्रालुनीके से बिरीया शहर को गए। यह बहुत लम्बी पैदल यात्रा थी। उनके मस्तिष्क में कितने विचार आ रहे होंगे। वे शिष्य जिनमें से प्रेम करते थे और जिन्हें पीछे छोड़ दिया था, वह कोशित भीड, जल्दी से बच निकलना, यह सब । वे यहूदी जिन्होंने उथल-पुथल मचाई थी उनके द्वारा संसार में मसीहा आने वाला था!
Read Moreपौलुस और सीलास मार्ग से होते हुए बिरीया नामक एक शहर में पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे, तो वे यहूदी आराधनालय में गए। क्या वे बहादुर नहीं हैं? लगभग हर शहर में, वे पहले आराधनालय में गए, लेकिन लगभग हर बार यहूदी उनके लिए परेशानी पैदा कर देते थे! फिर भी, जहाँ भी वे गए, कुछ यहूदी यीशु को अपना प्रभु और उद्धारकर्ता के रूप में जान जाते थे थिस्सलुनीके के लोगों की तुलना में विरीया के लोग अपने चरित्र में अधिक सम्मानजनक और महान थे।
Read Moreपौलुस अपने मित्रों के लिए एथेंस में प्रतीक्षा कर रहा था। एथेंस पौलुस के समय में भी एक महान, प्राचीन शहर था। जब पौलुस एथेंस की जीवन शैली को देखकर बहुत परेशान हुआ सब जगह मूर्तियाँ थीं! उसे आराधनालय में जाकर यहूदियों को बताना होगा कि उनका मसीहा आ गया था।
Read Moreपौलुस एथेंस में नए विश्वासियों को छोड़ कर कुरिन्थुस नामक शहर में चला गया। उस शहर में विभिन्न देवताओं के नाम कम से कम बारह मंदिर थे। यह एक ऐसा शहर था जहां गंदी अनैतिकता एक सामान्य बात थी और पूरे यूनान में "कुरिन्थुस" शब्द के दो अर्थ जाने जाते थे। इस शहर में सब कुछ बहुत बुरा (एनआईवीएसटी 1774 ) होता था।
Read Moreसीरिया जाने के डेढ़ साल पहले पौलुस कुरिन्दुस में रहता था। उसके प्रिय मित्र प्रिस्किल्ला और अक्किला उसके साथ गए। जब वे किंखिया नामक एक शहर में थे, पौलुस ने शपथ अनुसार सिर मुंडाया।
Read Moreजब प्रिस्किल्ला और अकिला अभी भी कुरिन्युस में अपुल्लोस की सेवा कर रहे थे, तब पौलुस सारे प्रदेश से होकर समुद्र से दूर के क्षेत्र में लम्बी यात्रा पर था। वह इफिस के रास्ते जा रहा था, लेकिन यह पहले की तुलना में एक अलग मार्ग था। इस मार्ग पर जाने से वह कुछ पुरुषों के एक समूह से मिला जिन्होंने कहा कि वे शिष्य थे।
Read Moreजब पौलुस इफिसुस में था, उसने जाना कि कुरिन्थुस की कलीसिया में समस्याएं थीं। उसके लिए उनसे मिलना असंभव था, जिस प्रकार कुरिन्दुस में रहते हुए वह थिस्सलुनीकियों की यात्रा नहीं कर सका। इसलिए जिस प्रकार उसने थिस्सलुनीकियों को पत्र लिखे थे वैसे ही उसने उन्हें भी पत्र लिखे ।
Read Moreकुरिन्युस की कलीसिया उसी भ्रष्ट, दुष्ट तरीके से पेश आ रही थी जिस प्रकार बाकी दुनिया करती थी। यीशु ने कहा कि सबसे बड़ी आज्ञा परमेश्वर से अपने सारे मन, आत्मा, और बल से प्रेम करना है। उसने कहा कि एक दूसरे से प्रेम करना दूसरी सबसे बड़ी आज्ञा दी।
Read Moreपौलुस इफिसुस में ढाई वर्ष तक रहा। यह संभवतः वर्ष 53 ईस्वी में सितंबर के महीने से 56 वर्ष के वसंत की शुरुआत का समय था। उसने पूरे क्षेत्र के पुरुषों को तुरन्नुस की पाठशाला में शिक्षा दी। वे दूर यात्रा करके उन तथ्यों को सुनने के लिए आते थे जो पौलुस उन्हें बताता था कि किस प्रकार यीशु का आना पुराने नियम की भविष्यवाणियों के अनुसार था।
Read Moreलगभग उसी समय पौलुस ने जब तीमुथियुस और इरास्तुस को कुरिन्य भेजा ताकि वे उसकी प्रतीक्षा करें और यरूशलेम जाने की योजना बनायें, इफिसुस में कलीसिया के लिए बड़ी परेशानियां शुरू हो गयीं। इफिसुस एक बड़ा शहर था जिसमें रोम की अरतिमिस नाम की देवी के लिए एक विशाल मंदिर बनाया गया था। यह शहर का गौरव था।
Read More"इफिसियों का अरतिमिस महान है।" इफिसुस के लोग उस महान रंगशाला में चिल्ला रहे थे वे यीशु मसीह के नाम के विरूद्ध विद्रोह में अपनी देवी अरतिमिस के नाम को ले रहे थे। जब इफिसुस के लोग मसीह पर विश्वास करने लगे तब अरतिमिस की मूर्तियों की बिक्री बहुत कम हो गई।
Read Moreत्रोआस में जोखिम भरी शाम के बाद, पौलुस के साथी एक जहाज़ पर चढ़कर अस्सुस के लिए रवाना हुए। लूका उनके साथ था। वे वहां पौलुस से मिलने जा रहे थे, परन्तु वह वहां आप ही पैदल जाने वाला था। पौलुस असोस में नाव पर अपने मित्रों से जुड़ गया और वे लेस्बोस द्वीप पर स्थित मिलेस के बंदरगाह कि ओर गए।
Read More