इब्राहीम और उसकी पूरी जनजाति परमेश्वर के वादों पर भरोसा करते हुए पूरी भूमि पर खानाबदोश के रूप में फिरते रहे। जब वे हेब्रोन में रह रहे थे, जो कनान का एक हिस्सा है, उसकी प्रिय पत्नी की मृत्यु हो गई। वह एक सौ सत्ताईस साल कि थी।
Read Moreपरमेश्वर ने देखा किकी लिआ का पति उससे प्रेम नहीं करता था। इतना ही नहीं, उसे अपनी बहन को उससे प्रेम करते देखना पड़ता था। जब भी राहेल उस के पास आती थी, उसकी आँखें चमक जाती थीं! कैसे वह उसे मर्दाना जुनून के सम्मान के साथ व्यवहार करता था।
Read Moreयूसुफ पोतीपर के घर में एक दास के रूप में मिस्र में रह रहा था। बाइबिल बताती है कि परमेश्वर युसूफ के साथ था, जिसका मतलब है की यूसुफ को आशीर्वाद देने के लिए वह उसके साथ था। चाहे वह एक ग़ुलाम था और वादे के देश से बहुत दूर था, परमेश्वर कि सुरक्षा और देखभाल उसके लिए नहीं बदला था।
Read Moreसातवीं आज्ञा दिखाती है कि परमेश्वर के लिए विवाह कितना महत्वपूर्ण है। यह बहुत ही सरल है:
"तुम्हें व्यभिचार नहीं करना चाहिए”
Read More