पाठ 50 : परमेश्वर जो देखता है

परमेश्वर ने देखा किकी लिआ का पति उससे प्रेम नहीं करता था। इतना ही नहीं, उसे अपनी बहन को उससे प्रेम करते देखना पड़ता था। जब भी राहेल उस के पास आती थी, उसकी आँखें चमक जाती थीं! कैसे वह उसे मर्दाना जुनून के सम्मान के साथ व्यवहार करता था। राहेल के साथ उसका पूर्ण रूप से प्रेम दिखता था, परन्तु लिआ का तिरस्कार करता था। 

याकूब कि अस्वीकृति के कारण लिआ का पद घर में बदल जाएगा। हर कोई याकूब के नेतृत्व का पालन करेगा। उसका जीवन निरंतर लज्जा से ढपा हुआ था। एक सम्मानित पत्नी के पद से वह पदावनत की गयी थी। 

परमेश्वर ने लिआ के कष्ट को देखा। उन्होंने उसे संतान देकर उसके टूटे हुए दिल को आशीर्वाद दिया। उसका जेठा पुत्र आया, और उसका नाम रूबेन रखा, जिसका अर्थ है "उसने मेरे दुख को देखा है।" नामित समय और एक पुत्र होने से भी उसके प्रति याकूब का दिल नहीं बदला। लिआ अपने अकेलेपन का दु: ख सहन करती रही। परमेश्वर ने एक बार फिर उसे आशीर्वाद दिया, और उसे एक और पुत्र हुआ। उसने दूसरे पुत्र का नाम "शिमोन" रखा जिसका अर्थ है "सुनने वाला।" जब उसके तीसरा पुत्र हुआ, लिआ निश्चित थी की उसका पति उसे प्यार करेगा, सो उसने उसका नाम "लेवी" रखा जिसका अर्थ है "संलग्न।"

 

जो नाम लिआ ने रखे उनकी विशेषता यह थी वे सब इब्राहीम, इसहाक, और याकूब के परमेश्वर को सम्मान देने वाले नाम थे। उनका लाबान के देवताओं के साथ कोई सम्बन्ध नहीं था। वह एक विश्वासी स्त्री थी, और वह लगातार परमेश्वर कि महिमा करती थी। 

 

प्रचुर मात्रा में परमेश्वर का आशीर्वाद इस त्यागी हुई पत्नी के लिए जारी रहा। परमेश्वर ने उसे एक चौथा पुत्र दिया, और उसने उसका नाम यहूदा रखा, जिसका अर्थ है, "प्रशंसा।" लिआ दुःख और संकट से बाहर निकल कर आनंद में प्रवेश कर गयी थी। वह अंत में परमेश्वर कि निविदा प्रेम को सबसे महत्वपूर्ण बात मानने लगी थी। घर में अपने चार सक्रिय छोटे पुत्रों की हलचल को देख कर परमेश्वर ने उसके दुःख को आनंद में बदल दिया था। और एक दिन, यहूदा याकूब के परिवार में परमेश्वर कि चंगाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। 

 

इतने सालोँ जहां लिआ को एक के बाद एक पुत्र जन्म ले रहे थे, वहीँ राहेल पूरी तरह बंजर थी। वह अपनी बहन के खिलाफ ईर्ष्या से भर गयी, और उसने याकूब से कहा, “मुझे बच्चा दो, वरना मैं मर जाऊँगी।”

 

याकूब राहेल पर क्रोधित हुआ। उसने कहा, “मैं परमेश्वर नहीं हूँ। वह परमेश्वर ही है जिसने तुम्हें बच्चों को जन्म देने से रोका है।” केवल एक पत्नी होने का मूल्य मालूम नहीं अभी तक याकूब को स्पष्ट हुआ की नहीं। 

 

आपने याकूब की हरकतों में कुछ कमी देखी? कुछ है जो बाइबिल शंका से मूक छोड़ देती है। जब रिबका उन बीस साल बांझ थी तब इसहाक ने क्या किया? परमेश्वर का वचन ध्यानपूर्वक इसहाक की प्रार्थना के बारे में बताती है जो वह राहेल के लिए करता रहता था। यह याकूब का काम था की वह राहेल के लिए प्रार्थना करे, अभी तक पूरी कहानी उसके क्रोध के विषय में ही थी। याकूब अभी वो मनुष्य नहीं बन पाया था जिसके लिए उसे परमेश्वर ने बुलाया था। 

राहेल अपने खुद के समाधान के साथ आई थी। बाइबिल में, यह हमेशा एक बुरा संकेत है। परमेश्वर का वचन हमेशा सिखाता है कि परमेश्वर पर निर्भर करना है। राहेल ने अपनी दासी बिल्हा को अपने पति को सौंप दिया। क्या आपको किसी की याद दिलाता है? आपको सारा और हाजिरा के बारे में ध्यान आता है? यह किस तरह काम करता है?

 

राहेल चाहती थी कि उसका पति उसकी दासी के साथ उस तरह से रहे जिस तरह एक पति को केवल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए। ऐसा परमेश्वर का अच्छा और सही उद्देश्य था। जब ऐसा नहीं होता है, तब हर प्रकार की मुसीबत शुरू हो जाती है। यदि बिल्हा गर्भवती हुई होती है तो उसका बच्चा राहेल का कहलाएगा, क्यूंकि वह यह उसके पति और उसकी दास के द्वारा इस दुनिया में आया था। 

 

बिल्हा गर्भवती हुई, और उसने याकूब को एक पुत्र जन्मा। राहेल ने उसका नाम दान रखा जिसका अर्थ है "उन्होंने पुष्टि की है।" उसे लगा कि इस बालक के द्वारा उसके विवाह और परिवार में उसकी भूमिका को मान्य मिला है। उसका मूल्य इस छोटे बालक के रूप में उसके पति को मिला है। राहेल उसके पति के पास बिल्हा को भेजती रही, और उसका एक दूसरा पुत्र उत्पन्न हुआ। राहेल ने उसका नाम नप्ताली रखा, जिसका अर्थ है "मेरा संघर्ष।" राहेल ने कहा, "अपनी बहन से मुकाबले के लिए मैंने कठिन लड़ाई लड़ी है और मैंने विजय पा ली है।” 

 

जाहिर है जो उल्लेखनीय सुंदरता परमेश्वर ने राहेल को दी थी, वह उसके हृदय तक नहीं पहुंची थी। बेटों को पाने कि उसकी इच्छा केवल विजय पाने के लिए थी और ना कि प्रेम करने के लिए थी। कितना गहरा पाप का अभिशाप परमेश्वर के परिवार के माध्यम से चल रहा था। इस घर के रोज़ के तनाव और अनुच्चरित किकल्पना कीजिये। राहेल के लिए परिणाम छोटे नहीं होंगे। जिस विवाद से वह अपने परिवार को भड़का रही थी, वह एक दिन उसकी सबसे बड़ी मुसीबत का कारण बन जाएगा। 

प्यार कि यह कमी ने पूरे परिवार को एक स्थायी निशान से चिह्नित कर दिया था। इससे याकूब के पुत्रों के नामों से निर्धारित होगा, वो नाम जो अगले चार हज़ार साल से भी अधिक सालों के लिए दोहराया जाएगा। और यह पहले छह बेटों के साथ खत्म नहीं हुआ। जब लिआ को एहसास हुआ किवह गर्भवती नहीं हो रही है, उसने भी राहेल कि तरह अपनी दासी जिल्पा का सहारा लिया। उसने उसे एक पत्नी के रूप में याकूब को सौंप दिया, और उसे एक पुत्र उत्पन्न हुआ। लिआ ने उसका नाम गाद रखा, जिसका अर्थ है "अच्छा भाग्य।" जिल्पा ने याकूब को दूसरा पुत्र दिया और उसका नाम आशेर रखा, जिसका अर्थ है "आनंद।"

 

महिलाओं के बीच चल रहे संघर्ष ने पूरे परिवार को उलझन में डाल दिया था। कहानी में इस समय तक, रूबेन जवान हो गया था। गेहूं की फ़सल के दौरान एक दिन वह खेतों में बाहर गया और उसे विषैला पौधा मिला। कहते हैं की ये विषैले पौधे दवा बनाने के काम आते हैं। वे एक महिला को गर्भवती होने में मदद करते थे। रूबेन उस विषैले पौधे को लिआ के पास ले आया, और राहेल को इसके बारे में पता चला। वह अपनी बहन के पास गयी और उसने वह पौधा माँगा। परमेश्वर के द्वारा इतने पुत्र देने के बाद भी लिआ की कठोरता दूर नहीं हो पाई। “तुमने तो मेरे पति को पहले ही ले लिया है। अब तुम मेरे पुत्र के विषैले पौधे को भी ले लेना चाहती हो।” 

 

राहेल ने देखा कि उसे लिआ को उन पत्तों के लिए कुछ मूल्यवान देना होगा। याकूब ने राहेल के चारों ओर अपने जीवन को लपेटा हुआ था, और लिआ उसके बाहर खड़ी थी। राहेल ने शायद याकूब को रखने के लिए उसके प्रभाव को इस्तेमाल किया होगा जिससे की वह लिआ को उससे दूर रख सके। सो राहेल ने लिआ को एक शाम याकूब के साथ बिताने का वादा किया यदि वह उसे विषैला पौधा दे देती है। लिआ सहमत हो गयी। 

 

आपने ध्यान दिया कि बाइबिल में इन सब चर्चाओं के बीच, प्रार्थना का कोई उल्लेखनहीं है? लिआ रिश्वतखोरी की ओर गयी, और राहेल एक मूर्ख अंधविश्वास की ओर। 

 

अपने पति के साथ लिआ के थोड़े क्षणों ने उसे एक और बेटा दिया, और उसका नाम इस्साकार रखा, जिसका अर्थ है, "इनाम।" लिआ को यह विश्वास था की परमेश्वर उसे उसकी दासी को याकूब को देने के लिए उसे पुरस्कृत कर रहे हैं। यही उसके अपने विवाह का उल्लंघन था! परिवार में प्रेम की विकृतियां इतनी बढ़ गयीं थीं कि लिआ अब परमेश्वर के उपहार का अर्थ विचार नहीं कर पा रही थी। लेकिन फिर भी परमेश्वर आशीर्वाद दे रहे थे। लिआ फिर से गर्भवती हुई और याकूब को एक छठा पुत्र दिया। उसने उसका नाम जबूलून रखा, जिसका अर्थ है "सम्मान।" छे पुत्रों को जन्म देना सच में एक सम्मान की बात थी, लेकिन परमेश्वर का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। लिआ के सांतवी संतान हुई और उसका नाम दीना रखा। याकूब के घर में इतने लड़कों के बीच यह छोटी सी लड़की एक अनमोल हीरे के गहने के समान थी। 

 

परमेश्वर ने जहां लिआ के लिए इतने बड़े पैमाने पर प्रदान किया, राहेल को तीन और साल के लिए बिना संतान के रखा। विषैला पौधे ने उसके लिए कुछ भी नहीं किया था। तब परमेश्वर ने उसकी प्रार्थना सुनी और उसे एक पुत्र दिया। उसने कहा, "'परमेश्वर ने मेरे अपमान को दूर कर दिया है'" और उसका नाम यूसुफ रखा जिसका अर्थ है, "जोड़ना।" उसने बहुत चाहा और परमेश्वर से बिनती की कि उसे और संतान हों!

 

यह देखना कितना आश्चर्यजनक है कि दोनों बहनों के बीच की कड़वी प्रतिद्वंद्विता उनके घर को तोड़ रही थी। यदि वे केवल परमेश्वर को सम्मानित करते और उस पर विश्वास करते तो हालात बहुत अलग हो सकते थे। जिस उद्देश्य के लिए उन्हें बनाया गया था, उससे उनके दिल कितने दूर थे। परमेश्वर की छवि इस घर में बिखर गयी थी। फिर भी परमेश्वर दयालु और शालीन है। उसने बड़ी कृपा से प्रत्येक को उनकी मुसीबत के समय में स्मरण रखा और उन्हें नए जीवन के साथ उन्हें आशीर्वाद देता रहा।इब्राहीम का परिवार याकूब के अयोग्य और चोट पहुँचाने वाली पत्नियों के लिए दया और उदारता के परमेश्वर के कृत्यों पर बनाया जा रहा था। 

 

परमेश्वर कि कहानी पर ध्यान करना।  

बाइबिल में भजन संहिता की पुस्तक परमेश्वर के लोगों द्वारा गाये गए आराधना संगीत का एक संग्रह है। उनमें से कई राजा दाऊद के द्वारा लिखे गए थे! कुछ गीतों को विलापगीत कहा जाता है। ये किसी ऐसे के द्वारा लिखे गए जो परमेश्वर के आगे अपने दुःख को प्रकट कर रहा था। अद्भुत बात यह है किइन विलाप गीतों को लिखने वाला बड़ी निराशा के साथ शुरू करता है, लेकिन जब वे अपने हृदयों को परमेश्वर के आगे रखते हैं, वे उसके महान प्यार और अच्छाई को जान लेते हैं। गीत के अंत तक, वे खुशी और शांति के साथ उसकी प्रशंसा कर रहे होते हैं! यह लिआ की कहानी की तरह है। क्या कभी आपका कोई बुरा समय आया है, लेकिन जब आप यीशु के पास उसे ले के गए तो आपने आराम पाया?

 

मेरी दुनिया, मेरे परिवार, और स्वयं पर लागू करना।  

लिआ का शादीशुदा जीवन भयानक दु: ख के साथ शुरू हुआ क्यूंकि उसका पति उससे प्रेम नहीं करता था। परमेश्वर ने संसार को इस उद्देश्य से बनाया की एक स्त्री के एक ही पति हो, और वे एक दूसरे से प्रेम करते रहे। हम इसी के लिए बनाये गए थे, और जब ऐसा नहीं होता है, तो यह विनाशकारी होता है। क्या यह अनमोल नहीं है की परमेश्वर ने लिआ के दर्द को देखा और उसके लिए खुशी का एक स्रोत प्रदान किया? क्या आप किसी प्रकार दुखी या निराश महसूस करते हैं और आपको परमेश्वर कि मदद की ज़रुरत है?

 

जीवित परमेश्वर के प्रति हमारा प्रत्युत्तर। 

यहाँ भजन संहिता कि पुस्तक से लिया गया एक विलापगीत है। परमेश्वर की मदद के लिए लिआ के इतने सालों कि खोज की कल्पना कीजिये। शायद उसकी प्रार्थना इस भजन की तरह थी! शायद आप अपने दिल कि बातों को लेकर इन शब्दों के साथ यीशु के पास जाना चाहें।!

 

भजन 42: 1-3; 5-6; 

"जैसे एक हिरण शीतल सरिता का जल पीने को प्यासा है।

वैसे ही, हे परमेश्वर, मेरा प्राण तेरे लिये प्यासा है।
मेरा प्राण जीवित परमेश्वर का प्यासा है।
मै उससे मिलने के लिये कब आ सकता हुँ?
रात दिन मेरे आँसू ही मेरा खाना और पीना है!
हर समय मेरे शत्रु कहते हैं, “तेरा परमेश्वर कहाँ है?”

मैं इतना दुखी क्यों हूँ?
मैं इतना व्याकुल क्यों हूँ?
मुझे परमेश्वर के सहारे की बाट जोहनी चाहिए।
मुझे अब भी उसकी स्तुति का अवसर मिलेगा।
वह मुझे बचाएगा।
हे मेरे परमेश्वर, मैं अति दुखी हूँ। इसलिए मैंने तुझे यरदन की घाटी में,
हेर्मोन की पहाड़ी पर और मिसगार के पर्वत पर से पुकारा।