Posts in daniel
पाठ 22 : जिब्राएल द्वारा स्वप्न का अनुवाद

जो बातें दानिय्येल के स्वप्न में हुईं वे हो चुकी हैं, इसलिए उसका अर्थ स्पष्ट है। परंतु दानिय्येल स्वप्न को लेकर परेशान था। वह उसके अर्थ को समझने की कोशिश कर ही रहा था जब एक आवाज़ कहीं से निकली और कहा, जिब्राएल, इस व्यक्ति को इसके दर्शन का अर्थ समझा दो।” किसने जिब्राएल दूत को दानिय्येल के स्वप्न के विषय में आदेश दिया था? कुछ सोचते हैं कि यह परमेश्वर ही हो सकता है ।

Read More
पाठ 23: एक धर्मी व्यक्ति की प्रार्थनाएं

दानिय्येल की अगली कहानी एक सुन्दर अध्याय है जो एक मनुष्य के हृदय के विषय में बताता है जो अपने प्रभु से और अपने देश से प्रेम करता है। पिछली दो कहानियों में, हमने दानिय्येल के स्वप्न के विषय में देखा था जो भविष्य के बारे में थे। उन्हें क़यामत कहते हैं।

Read More
पाठ 24 : दानिय्येल का परमेश्वर के न्याय के विषय में दी गयी भविष्यवाणी को स्मरण करना

दानिय्येल परमेश्वर से प्रार्थना करने में तत्पर रहा। वह परमेश्वर की स्तुति करने लगा और उसके भयावह समर्थ और वादा किये गए प्रेम के विषय में बताने लगा। अपने हृदय को जांचिए जिस समय आप उन शब्दों को सुनते हैं।

Read More
पाठ 25 : दानिय्येल का परमेश्वर से दया और छुटकारे के लिए निवेदन करना

दानिय्येल इस्राएल देश के लिए प्रार्थना करता रहा;

“’हे हमारे परमेश्वर, यहोवा, तूने अपनी शक्ति का प्रयोग किया और हमें मिस्र से बाहर निकाल लाया।…….

Read More
पाठ 26 : जिब्राएल दूत का दानिय्येल के पास आना

दानिय्येल परमेश्वर के आगे रोया और बहुत दिनों तक परमेश्वर से बड़े जुनून के साथ प्रार्थना करता रहा I दानिय्येल के साथ जो आगे होता है वह बहुत दिलचस्प है I वह सिखाता है कि किस प्रकार मनुष्य की दुनिया और परमेश्वर के स्वर्गदूतों का आत्मिक संसार जुड़ा हुआ है I

Read More
पाठ 27 : अविच्छिन्नित

जब भी परमेश्वर ने अपने पवित्र दूतों को व्यक्तिगत रूप से दिखे हैं, कुछ बड़ा प्रकट होता है I जब परमेश्वर नबूकदनेस्सर और दानिय्येल को संसार के राज्यों का भविष्य दिखाना चाहता था, उसने दृश्य और सपनों को दिखाया I

Read More
पाठ 28

दानिय्येल एक और स्वप्न के विषय में बताता है जो एक दूत के साथ था I यह महान स्वप्न राजा साइरस के राजा बनने के तीसरे वर्ष में हुआ I जब तक दानिय्येल को यह स्वप्न आया, साइरस ने इस्राएलियों को वापस यरूशलेम लौटने की अनुमति दे दी थी (मिलर, दानिय्येल, 276)I

Read More
पाठ 29

दानिय्येल ने तीन हफ़्ते उपवास और प्रार्थना में प्रभु को पुकारा I परमेश्वर ने एक दूत के द्वारा उसे एक सन्देश भेजा I रास्ते में, उसका सामना फारस के राजकुमार से हुआ, जो एक शक्तिशाली शैतानी दूत था, जिसने दूत को दानिय्येल के पास पहुँचने से रोका था I

Read More
पाठ 30

ग्यारह और बारह अध्याय में, दूत दानिय्येल को वह बातें प्रकट करता है जो यूनानी राज्य के राज्य के समय घटेंगी। वे देश के बड़े हिस्से में राज्य करेंगे, और इस्राएल का देश उनके शासन के नीचे होगा।

Read More