Posts tagged sixth commandment
पाठ 188: छठी आज्ञा-जीवन का सम्मान

मूसा जब अपने लोगों से बात कर रहा था, वह सभी मानव जीवन के मूल्य के बारे में उनसे बात कर रहा था। छठी आज्ञा यह है:

"तुम्हें किसी व्यक्ति की हत्या नहीं करनी चाहिए”

Read More
पाठ 189: छठी आज्ञा-युद्ध के दौरान जीवन का सम्मान

छठे आज्ञा में, यहोवा ने लोगों को हत्या ना करने कि आज्ञा दी। जब एक व्यक्ति किसी दूसरे की जान लेता है तो वह हत्या कहलाता है। यदि इस्राएली किसी को बिना उद्देश्य मारते हैं, तो फिर कैसे वे युद्ध में जा सकते थे? वादे के देश में जाकर कैसे वे कनानियों के विरुद्ध युद्ध करेंगे?

Read More
पाठ 190: छठी आज्ञा-जीवन का सम्मान

एक इस्राएल के जीवन का सम्मान तब तक महत्वपूर्ण नहीं था जब तक वह जीवित रहता है। वह उनके मरने के बाद भी महत्वपूर्ण था! यदि एक व्यक्ति मृत पाया गया है, और यह स्पष्ट होता है की उसकी हत्या की गई है, तो यह एक भयानक बात थी। यदि इसका कोई न्याय नहीं किया जाता है तो यह उनके लिए अनादर की बात होती, लेकिन कभी कभी एक हत्या का समाधान करना असंभव होता है।

Read More