जब मूसा चालीस वर्षों तक मरुभूमि के माध्यम से इस्राएल देश का नेतृत्व कर रहा था, तब परमेश्वर ने इस्राएल देश को अपने सुंदर नियम, दस आज्ञाएं दीं। जब उन्होंने परमेश्वर के आदेशों का उल्लंघन किया तब उसने उन्हें अपने पापों से पश्चाताप करने का एक रास्ता दिखाया ताकि वे शुद्ध और संपूर्ण हो सकें ।
Read Moreप्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से वादा किया कि वह अपनी पवित्र आत्मा उन्हें भेजेगा। अब पिन्तेकुस्त के पर्व पर यीशु के स्वर्गारोहण के दस दिन बाद, आत्मा आग के ज्वाला के समान आई और यीशु के शिष्यों को साहस और शक्ति के साथ भर दिया।
Read Moreयहूदी धार्मिक अगुओं ने वो सब देखा जो परमेश्वर प्रेरितों के माध्यम से कर रहा था और वे और अधिक ईर्ष्यावान होते जा रहे थे। याजक और अगुएं इसलिए ईर्ष्या नहीं कर रहे थे क्योंकि वे परमेश्वर से प्रेम करते थे और उन्हें लगा कि शिष्य परमेश्वर को अपमानित कर रहे थे।
Read Moreस्टिफन्स ने कलीसिया के लोगों की प्रशंसा और विश्वास को पाया। जब उन्होंने देखा कि वह किस प्रकार जीवन जीता है, तो वे यह देख सकते थे कि वह परमेश्वर की पवित्र आत्मा से भरा हुआ था और अपने कार्यों को कर रहा था। जीवन में परमेश्वर की शक्ति को किसी के जीवन में देखना कितना आश्चर्यजनक है।
Read Moreजो बुरी बातें स्तिफनुस के बारे में गुस्साए लोग कह रहे थे वे बहुत खतरनाक थीं । यदि उच्च न्यायालय महासभा, यह फैसला लेता है कि वे सही है, तो उन्हें पीटा या पथराव किया जा सकता था । वे उसे मरवा भी सकते हैं! स्तिफनुस यह सब जानता था, लेकिन वह डरा नहीं। स्तिफनुस की आशा संसार में एक अच्छा जीवन पाने की नहीं थी ।
Read Moreस्टिफनुस इस्राएल में सबसे शक्तिशाली पुरुषों के सामने बड़ा था। उन्होंने उसके विरुद्ध आरोप लगाए थे ताकि वे उसे मार सकें। वह मसीह में परमेश्वर के कामों के बारे में प्रचार कर रहा था ताकि वे बचाए जा सकें।
Read Moreस्तिफनुस अपने लोगों, इस्राएल देश, को परमेश्वर के शक्तिशाली कामों की कहानी बताता रहा। उसने मिस्र से बन्धुआई से छुड़ाने के लिए अब्राह्म के वंशजों का नेतृत्व करने के लिए मूसा को चुना था।
Read Moreतरस का पूरा सप्ताह बहुत व्यस्त रहा। चमड़े का काम करने वाले शमौन के छत पर बैठे बस तीन दिन पहले ही उसे स्वर्ग से एक दर्शन मिला था। परमेश्वर ने उसे बताया कि वह किसी भी उस वस्तु को अशुद्ध न कहे जिसे परमेश्वर ने स्वयं शुद्ध ठहराया है।
Read Moreक्या आपको वह कहानी याद है जब स्तिफनुस यरूशलेम में यीशु मसीह के जीवन के विषय में प्रचार करने के लिए मारा गया था? उसके बाद, यहूदी अगुवों ने कलीसिया पर सताव शुरू कर दिया था। उन्होंने विश्वासियों को उनके घरों से खींचकर उन्हें बन्दीगृह में डाल दिया था। उनमें से बहुतों को मार डाला गया था।
Read Moreजब पौलुस और बरनवास पिसिदिया अन्ताकिया पहुंचे, तो सबसे पहले वे आराधनालय में गए। पौलुस ने एक शानदार उपदेश का प्रचार इन यहूदियों को दिया, जो घर से बहुत दूर थे, कि यहूदियों का मसीहा आ गया था, और उसका नाम यीशु था।
Read Moreइफिस की कलीसिया के प्राचीनों को जो कुछ पौलुस के हृदय में था उन्हें बताने के बाद, उसने उनके साथ घुटने टेके और मिलकर प्रार्थना की। जब वे विदा हो रहे थे, वे गले लग कर बहुत रोये और चुंबन देकर विदा हुए। वे यह सुनकर बहुत दुखी थे कि वे अब कभी पौलुस को नहीं देख पाएंगे।
Read Moreसरदार को सोचना होगा कि पौलुस नामक इस व्यक्ति को कैसे संभाला जाए। वह एक रोमी नागरिक था जिसने यूनानी और एक यहूदी से बात की जो इब्रानी भाषा बोलते थे ।
Read More