कहानी १६४: अन्नास के घर में प्रभु 

Accusation of Jesus on Good Friday

रात की शांति में, उसके चेलों थके हुए नींद में गिर गए। यीशु प्रार्थना में अपने पिता के पास चले गए। तीन बार उन्होंने वह बोझ हटा देने को माँगा। क्या पिता इस काम को हटा सकते थे? क्या यीशु किसी तरह आने वाली पीड़ा को आने से रोक सकते थे? क्या उन्हें परमेश्वर का वह प्रकोप का प्याला पीना ही पड़ा था? क्या यह सुचमुच मनुष्य के उद्धार एक ही रास्ता था? कल्पना कीजिये पिता के अस्सेम प्यार की जब उन्होंने मानव जाति के उद्धार को अपने बेटे से आगे रखा और कहा: "तुम एक ही रास्ता हो।" पुत्र की दिल से, परिपूर्ण प्रेम और समर्पण की कल्पना कीजिये जब उसने अपने ऊपर उस दंड को ले लिया जो हम सब को लेना था।

महायाजक और सिपाही जब यीशु को गिरफ्तार करने के लिए आए, लड़ाई पहले ही जीती हुई थी। परमेश्वर के पुत्र ने पहले से ही अपने आप को दीन किया और परमेश्वर के सामने अपने आप को शून्य किया। उनको पूरी तरह से दूसरी तरफ महिमा का आश्वासन था, और वो इस अंधेरे में पिता की सेवा करेंगे। परमेश्वर उन्हें सर्वोच्च स्थान पर, स्वर्ग के सिंहासन पर विराजमान करेंगे। यीशु का नाम हर नाम से ऊपर होगा, और स्वर्ग में और पृथ्वी पर और पृथ्वी के नीचे हर घुटना उसके सामने झुकेगा, और हर एक जीभ इस बात का अंगीकार करेगी कि यीशु मसीह हर बात पर प्रभु है। और पुत्र को दिया यह भव्य सम्मान उनके महान प्रेम के पिता को सम्मान और गौरव देगा।

जब यीशु ने क्रूस का सामना किया, उन्हें पता था की यह सब बाते दूसरी ओर है। उसे गिरफ्तार करने जो पुरुष बगीचे में आए थे, वे इस गलत सोच में थे कि वह आने वाली घटनाओं को साकार करना उनकी शक्ति में था। यीशु ने जब अपने को उन विषैली हमलों और शारीरिक शोषण के पीड़ा में खुद को सौप दिया, वह सभी पर प्रभु बने रहे।

शमौन पतरस और शिष्य अपने विश्वास में बढ़ रहे थे, लेकिन उनके पास उस पल की घटनाओं से परे देखने की दृष्टि नहीं थी। जब शमौन पतरस तलवार के साथ आगे बड़ा, उसने एक पल के लिए हिंसा की भयावहता को आमंत्रित किया, जो एक समर्पण का पल था। यीशु ने संघर्ष के अंत की आज्ञा दी और उस आदमी के कान को चंगाई दी जिस पर पतरस ने हमला किया।

फिर वह गिरफ्तार करने वाले आदमियों के ओर मुड़े और बोले: 'क्या तुम मुझे गिरफ्तार करने के लिए तलवार और लाठियों के साथ आए हो, जैसे कि मै कोई चोर उचक्का हूँ? हर दिन मैं मंदिर में शिक्षण देते तुम्हारे साथ था, और तुमने मुझे गिरफ्तार नहीं किया; लेकिन यह इसलिए हुआ है ताकि इंजील पूरी हो सके। इस समय और अंधेरे की शक्ति तुम्हारी हैं।"

जब चेलों ने यीशु को सुना और देखा कि वह आत्मसमर्पण कर रहे है, वे घबरा कर भाग गए। कल्पना कीजिये कि धार्मिक शासकों ने कैसे उसका ठठ्ठा उड़ाया होगा जब सैनिकों ने यीशु के हाथों और पैरों पर बेड़ी डाली होगी। जब वे उसे ले जा रहे थे, तो एक जवान आदमी उसके पीछे आया था। उसने एक चादर को छोड़कर कोई कपड़े नहीं पहने थे। जब सैनिकों ने देखा कि वो यीशु का एक दोस्त था, उन्होंने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह चादर पीछे छोड़कर भाग गया। वह उस ठंडी रात में नग्न चला गया - अपने प्रभु के हाल देख कर तहस - नहस।

भीड़ अंधेरे में अन्नास के घर की ओर बड़ी, जो इस्राएल पर एक पूर्व महायाजक था। वो कैफा का ससुर था - कैफा एक महायाजक था। वो कैफा ही था जिसने यह घोषणा की कि देश को बचाने के लिए, मसीह के लिए मरना बेहतर था। अगर रोमी यीशु के बढ़ाए हुए उत्तेजना से थक जाते, तो वे अपनी स्वतंत्रता के सभी पहलों पर रोक टोक लगाते। यह, ज़ाहिर है, हास्यास्पद था। रोमियों ने न तो मसीह की यात्राओं न उनके सन्देश पर कोई चिंता दिखाई थी। लेकिन यह एक अच्छा बहाना था। इस महायाजक को क्या पता कि उसकी विषैली घोषणा वास्तव में परमेश्वर से एक भविष्यवाणी थी।

कैफा का मसीह के प्रति द्वेष का असली कारण ज्यादा निजी था। वह ईर्षापूर्ण था। वह एक लम्बे समय से प्रतिष्ठा और प्रभाव के एक परिवार से आता था। उन्हें सत्ता चलाने और देश की दिशा को नियंत्रित करने की आदत थी। यह युवा उपदेशक उनके इस कार्यवाली में एक खतरा था - और इसे रस्ते से हटाना था। अब उसे और राष्ट्र की घाटियों और दरारें में आसपास चुपके, अज्ञानी भीड़ में घुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे आखिरकार उन लोगों का सामना करना था जिसके नेतृत्व की अवहेलना उसने अपने शर्तों पर करने की हिम्मत की थी। कितनी दुष्टतापूर्वक कैफा और उसके साथी शासकों ने उनको अपमानित करने के चस्के का स्वाद लिया होगा।

शमौन पतरस अपने प्रारंभिक आतंक से बाहर निकल गया था। उसने भीड़ का पीछा किया ताकि वो आने वाली घटनाओं के खुलासे पर नजर रखे। यूहन्ना भी साथ आया था। वो अन्नास के घर में जाना जाता था, तो जब  यीशु को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, उसे रियासत पर आने की अनुमति दी गई थी। पतरस को बाहर इंतजार करना पड़ा, लेकिन यूहन्ना को  उसके लिए द्वारपाल के पास जाना पड़ा। जब पतरस उसके लिए बाहर इंतजार कर रहा था, वहीं दरवाजे पर काम करने वाली एक छोटी गुलाम लड़की उसके पास आई और कहने लगी, "'क्या आप भी इस आदमी के शिष्यों में से एक नहीं हैं, हैना?" क्षण भर की प्रतिक्रिया में पतरस ने कहा:  "मैं नहीं हूँ। '"उसने सोचने से पहले ही, पहली बार अपने प्रभु का इनकार किया था।

यूहन्ना पतरस को दरवाज़े के अंदर ले जा पाया, तो पतरस आंगन में चला गया और दास और सैनिकों के साथ खुद को गर्म करने के लिए कोयले की  आग के पास खड़ा हो गया।

इस बीच, अन्नास ने यीशु से उसके चेलों और उसके सिखाए संदेशों के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की। यीशु ने उसे वापस देखा और तथ्य प्रदान किये:  मैंने हमेशा खुल कर स्पष्टता से बोला है, मैंने सभाओं में पढ़ाया है, और मंदिर में, जहाँ सभी यहूदी एकत्रित होते हैं, और मैंने कुछ गुप्त में नहीं बोला है। आप मुझसे सवाल क्यूँ करते हैं? उनसे सवाल करिए जिन्होंने वो सुना जो मैंने  कहा। उन्हें पता है जो मैंने कहा।"

इस पर एक अधिकारी ने यीशु को मारा और भोहे चडाकर कहा: "'क्या तुम इस तरह से महायाजक को जवाब देते हो?"

यीशु ने साहसपूर्वक उत्तर दिया: 'अगर मैंने गलत तरीके से बात की है, तो गलत की गवाही मानो; पर अगर सही, तो तुम मुझ पर क्यूँ हाथ उठाते हो? यीशु ने पुराने नियम के शब्दों से जवाब दिया। निर्गमन २२:२८ में, परमेश्वर इस्राएल के देश को बताते है कि आत्मरक्षा में सच्चाई बोलना धार्मिकता है। जाहिर है, अधिकारी परमेश्वर के वचन के धर्मी आदेशों का सम्मान करने से ज्यादा, महायाजक की सुरक्षा के बारे में चिंतित था।

यीशु नैतिक अधिकार के उत्तम बल के साथ अन्नास के सामने खड़े था। अन्नास को कहने के लिए कुछ भी नहीं था। शायद वह थोड़ा परेशान हो गया था। यह स्पष्ट था कि उसके पास यीशु को भयभीत करने के लिए कोई क्षमता थी। उसने उसे वहां से जाने दिया और अपने दामाद के यहाँ भेजा जहाँ महासभा और इसराइल की सर्वोच्च अदालत से लोग पहले से ही एकत्र हुए थे। यह सब समय से पहले साजिश रची गई थी। रात के गहरे अंधेरे में, वे अपने मंदिर की अदालतों में इस तरह के क्रुद्ध करनेवाला संदेशों को उपदेश देने वाले जन की पूछताछ और निंदा की अध्यक्षता करने के लिए आए थे।