आदम और हव्वा के वंशज कुल विद्रोह में थे। वे उनके अद्भुत और पवित्र परमेश्वर की छवि को प्रतिबिंबित नहीं करते थे। इसके बजाय, वे दुष्टता में जीते थे और स्वयं को और अपने भीषण व्यवहार से अपने परिवारों को शर्मसार करते थे। परमेश्वर अवश्य उनका न्याय करेगा।
Read Moreपरमेश्वर ने नूह को जहाज़ बनाने का आदेश दिया और उसे पृथ्वी के प्राणियों से भर देने को कहा। फिर उसने बारिश भेजी। चालीस दिन और चालीस रात मूसलधार बारिश हुई। पानी पेड़ से ऊपर उठा। यह पहाड़ियों से ऊपर पहुंच गया।
Read Moreपरमेश्वर ने एक उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने नूह और उसके पुत्रों के साथ एक विशेष वाचा या वादा किया। उन्होंने कहा, "तुम मुझ पर भरोसा कर सकते हो की मैं ऐसा फिर कभी नहीं करूंगा। मानवजाति हर एक गिरती बारिश को यह ना समझे की न्याय आ गया है।
Read More