पाठ 16 : वाचा और विद्रोह
परमेश्वर ने एक उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने नूह और उसके पुत्रों के साथ एक विशेष वाचा या वादा किया। उन्होंने कहा, "तुम मुझ पर भरोसा कर सकते हो की मैं ऐसा फिर कभी नहीं करूंगा। मानवजाति हर एक गिरती बारिश को यह ना समझे की न्याय आ गया है। परमेश्वर अपने लोगों के दिलों की प्रवृति कर रहा था। कितना अद्भुत परमेश्वर है।
प्राचीन इतिहास में कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं पाया जाता जहां किसी भी अन्य देवता ने ऐसा किया हो। दूसरे देशों से कई राजाओं ने अपने ही लोगों के साथ या जिस राष्ट्र को जीता हो केवल उनके साथ वाचाएं और वादे किए। इतिहास में कहीं भी ऐसा कोई देवता नहीं जिसने अपने लोगों के साथ कोई बंधन बांधा हो। ना ही किसी प्राचीन धर्म में ऐसा पाया गया है। लेकिन सारी सृष्टि का कर्ता, जो अपनी अपरिहार्य सामर्थ से सब कुछ संभव करता है, उसने अपने आप को मानवजाति के साथ वाचा को बंधा। उन्होंने उनसे कहा;
"'अब मैं तुम्हें और तुम्हारे वंशजों को वचन देता हूँ। मैं यह वचन तुम्हारे साथ जहाज़ से बाहर आने वाले सभी पक्षियों, सभी पशुओं तथा सभी जानवरों को देता हूँ। मैं यह वचन पृथ्वी के सभी जीवित प्राणियों को देता हूँ।” मैं तुमको वचन देता हूँ,“जल की बाढ़ से पृथ्वी का सारा जीवन नष्ट हो गया था। किन्तु अब यह कभी नहीं होगा। अब बाढ़ फिर कभी पृथ्वी के जीवन को नष्ट नहीं करेगी।”
और परमेश्वर ने कहा,“यह प्रमाणित करने के लिए कि मैंने तुमको वचन दिया है कि मैं तुमको कुछ दूँगा। यह प्रमाण बतायेगा कि मैंने तुम से और पृथ्वी के सभी जीवित प्राणियों से एक वाचा बाँधी है। यह वाचा भविष्य में सदा बनी रहेगी जिसका प्रमाण यह है कि मैंने बादलों में मेघधनुष बनाया है। यह मेघधनुष मेरे और पृथ्वी के बीच हुए वाचा का प्रमाण है। जब मैं पृथ्वी के ऊपर बादलों को लाऊँगा तो तुम बादलों में मेघधनुष को देखोगे। जब मैं इस मेघधनुष को देखूँगा तब मैं तुम्हारे, पृथ्वी के सभी जीवित प्राणियों और अपने बीच हुई वाचा को याद करूँगा। यह वाचा इस बात की है कि बाढ़ फिर कभी पृथ्वी के प्राणियों को नष्ट नहीं करेगी।'" उत्पत्ति 9: 9-15a
यह वादा केवल मानव जाति के लिए नहीं बनाया गया था। यह पृथ्वी पर रहने वाले हर प्राणी के लिए बनाया गया था। यह हर एक जीव का घर था, और न्याय से उनकी रक्षा करेगा। धूप में गिरने वाली बारिश में एक मुलायम और कोमल इंद्रधनुष को जो आप देखते हैं वह उसकी सुरक्षा का चिन्ह है।
नूह के तीन बेटों और उनकी पत्नियों ने नूह के साथ जहाज़ पर एक वर्ष बिताया था। उनके नाम शेम, हाम और येपेत थे। परमेश्वर इन्हीं के द्वारा पुनर्निर्माण करेगा। बाइबिल नूह के प्रत्येक बेटे द्वारा आये देश और सभ्यताओं का पता देती है। पृथ्वी पर आज हर मानव नूह का वंशज है और उनमें से उसका एक पुत्र भी। इन तीनों बेटों ने उनके पिता को एक हिंसक और पापी दुनिया के बीच धर्मी पाया। उन्होंने परमेश्वर कि शक्ति और पराक्रम को देखा था, और वे जानते थे की उनके पिता परमेश्वर कि आँखों में मूल्य हैं। नूह कि धार्मिकता के कारण वे बाकि के मानवता के साथ नहीं डूबे और बच गए। उनका पूरा जीवन मानवता के अभिशाप और परमेश्वर के बचाव के मध्य में बीता। उनके पास जहाज़ पर एक पूरा वर्ष था कि वे परमेश्वर के कामों के विषय में और नई साफ़ सुथरी दुनिया में अपने भविष्य के बारे में सोचते। सभी मानव समाज का पिता होने का जो अद्भुत अवसर मिला उसके साथ क्या करना होगा?
पृथ्वी पर फिर से जीवन शुरू करने के साथ साथ, मानवता का काम भी शुरू हुआ। नूह मिटटी से प्रेम करने वाला मनुष्य था और आदम की तरह खेती बाड़ी करने लगा। वह दाख की बारियां संयंत्र करने और दाखमधु बनाने वाला पहला इंसान बन गया। एक रात, उसने बहुत ज़्यादा पी ली और नशे में हो गया। वह पूरी तरह से नग्न, एक शराबी व्यामोह में अपने डेरे कि गोपनीयता में निहित था। उसका पुत्र हाम तम्बू में आया और उसके शर्मनाक स्थिति को घूरता रहा। उसे तुरंत सम्मान के साथ वहां से दूर चले जाना चाहिए था परन्तु उसकी आंखों में गंदगी और अशुद्धता थी जिससे वह देख रहा था। उसने बाहर जाकर अपने पिता की स्थिति के बारे में अपने भाइयों को बताया। एक सिद्ध बेटा राजभक्तिपूर्वक अपने पिता को संरक्षित करता जो की एक महान सम्मान का व्यक्ति था। लेकिन हाम ने अपनी कमज़ोरी और असुरक्षा में नूह को आरक्षित कर दिया।
अब, यह एक त्वरित और साधारण सी गलती लग सकती है। लेकिन बाइबिल इसे एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में पाठक को दिखाना चाहती है। अपने पिता के प्रति हाम का व्यवहार उसके बुरे विचारों और दिल की योजनाओं को दर्शाता है। एक पिता के प्रति कपटपूर्ण अनादर दिखाना, प्रभावशाली, विकृत पापों में परिवर्तित हो सकता है।
एक छोटा सा शैतानी बीज पूरे पीढ़ियों को बुराई से प्रभावित कर सकता है। हाम अपने ही बच्चों को शक्तिशाली रूप से प्रभावित कर सकता है। वे उसी के समान बनेंगे और उनके बच्चे भी उसी के समान होंगे। पिता अपने पापों के प्रतिरूप को और कमज़ोरियों को अपने बच्चों में पारित करते हैं, और पाप परिवार में बढ़ता चला जाता है। पिता यदि पश्चाताप ना करे और ना चाहे की परमेश्वर उसे बदले, तो अपने ही जीवन को कहीं अधिक हानिकारक बना सकता है। वह उन सब के लिए एक विनाशकारी शक्ति है जिनसे वह प्रेम करता है।
नूह के अन्य दो बेटे,शेम और येपेत अपने पिता कि सुरक्षा और मर्यादा के प्रति इतने चिंतित थे की वे तम्बू में एक कपड़ा ले कर गए। वे तम्बू के अंदर अपनी पीठ करते हुए चले ताकि अपने पिता को ना देख सकें और उस पर वो कपड़ा डाल दिया। उन्होंने अपने शील और संरक्षण के साथ उसको सम्मानित किया।
नूह जब उसकी मादकता से जाग गया, हाम ने जो किया उसे उसका पता चला। इसलिए नूह ने उसे शाप दिया,
“यह शाप कनान के लिए हो
कि वह अपने भाईयों का दास हो।”
नूह ने यह भी कहा,
“शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य हो!
कनान शेम का दास हो।
परमेश्वर येपेत को अधिक भूमि दे।
परमेश्वर शेम के तम्बूओं में रहे
और कनान उनका दास बने।”
उत्पत्ति 9:25-27
एक बार फिर, मानव जाति का पहला परिवार, जो परमेश्वर के रास्तों पर चलते हैं और वे जो उसका विरोध करते हैं, इनके बीच विभाजन हुआ। कैन के पापों को हाम में देखा जा सकता था।
नूह के लिए कितना एक दु: ख था। यह जान कर कितना दु: ख होता है कि जो पाप जल प्रलय में धुल गए थे, उन्हें उसी के बेटों ने एक बार फिर उत्पन्न कर दिया। कैन के सभी वंशज जल प्रलय में मर गए थे, परन्तु अब यह स्पष्ट हो गया था की विद्रोह की भावना पृथ्वी पर एक बार फिर जाग गई थी। नूह ने अभिशाप देकर पूरी तरह से उसकी निंदा की। शायद भविष्य की पीढियां उसके शब्दों को सुनेंगे।
बाइबिल इस बात को सुनिश्चित करती है की हम जानें कि हाम कनानी जातियों का पिता बन जाएगा। ये वो जाती थी जो अपने भीषण विकृति और पाप से सैकड़ों वर्ष के लिए परमेश्वर का अपमान करेगी।उनका बेरहम विद्रोह परमेश्वर के पराक्रमी क्रोध के कप को इस तरह भर देगा कि अंत में उन पर ही उंडेला जाएगा जिससे की उनके नगर पूरी तौर से नष्ट हो जाएंगे।
यीशु को देखना:
नूह के आशीर्वाद और शाप की परिपूर्णताहजारों साल पीछे ले जाएगी। वास्तव में, वे अभी भी हैं। शेम सभी सामी लोगों का पिता थाI इब्राहीम शेम की रेखा के माध्यम से आयेगा, और वह परमेश्वर की पुजारी राष्ट्र के पिता के रूप में दुनिया के लिए धन्य होगा। यहूदी राष्ट्र परमेश्वर की क़ीमती संपत्ति होगी अपनी रेखा के माध्यम से, महानतम मसीह यीशु मसीह, दुनिया में आ जाएगा। अपने पूर्ण पवित्र जीवन में किसी भी समय विद्रोह का कोई संकेत नहीं होगा। वह सही बलिदान के रूप में मर जाएगा और पाप और मृत्यु की शक्ति को तोड़ देगा जिसने आदम और हव्वा को दुनिया में लाया। शेम के लिए इतने महान एक वंश के लिए क्या सम्मान है!
शेम का आशीर्वाद जैफथ के वंशज के रूप में भी उतना होगा उनके वंश बहुत ही लोग होंगे कि ईसाई चर्च के शुरुआती दिनों में भगवान अपनी आत्मा को अपनी आत्मा डाल देंगे। वे जिनके लिए प्रेषक पौलुस को सुसमाचार प्रचार करने के लिए भेजा गया था! वे अन्यजाति थे! नूह के आशीर्वाद में, जेफथ शेम के तंबू में रहेंगे। उसी तरह, पूरे ईसाई चर्च को इसराइल के यहूदी धार्मिक विश्वास के ऐतिहासिक तंबू के भीतर रखा गया है।
फिर भी एकबड़ी उम्मीद कि किरण थी।
हाबिल और सेथ की सच्चाई शेम और येपेत
में जीवित थी। शेम को परमेश्वर का व्यापक
और महान आशीर्वाद प्राप्त होगा, और येपेत
अपने भाई के साथ उस आशीर्वाद का हिस्सा
होगा। नूह के आशीर्वाद के अनुसार, येपेत की
पीढियां शेम के तम्बुओं में आमंत्रित किये
जाएंगे।
नूह के वंशजों के बीच महान विभाजन पूरे
राष्ट्रों के इतिहास में पाया जाएगा। यह पढ़ना
दिलचस्प होगा, कि किस प्रकार नूह जो
परमेश्वर द्वारा नियुक्त किया हुआ व्यक्ति
था, उसकी आशीषें और शाप सच हैं।
उनमें परमेश्वर के सेवकों द्वारा बोले गए वास्तविक और भविष्यवाणी शक्ति थी।
जल प्रलय के बाद, नूह और डेढ़ सौ साल जीवित रहा। वह नौ सौ पचास साल का था जब वह मर गया। हम नहीं जानते कि प्राचीन लोग इस तरहका लम्बा जीवन कैसे जीते थे। हम उस समय की शुरुआत को पहचानते हैं, जब पृथ्वी नई थी और यह सब कुछ परमेश्वर कि पूर्णता से भरा हुआ था। कई मानते हैं कि पृथ्वी का बिगाड़ मनुष्य के पाप के कारण हुआ। उनके पाप के कारण वो सब कुछ प्रदूषित और दूषित हो जाता था जिसे वे छू भी लेते थे। शायद इसीलिए उनके शरीर इतने मज़बूत थे क्यूंकि सदियों तक कोई बुराई नहीं थी। आदम और हव्वा में कोई कैंसर या हृदयरोग या पियक्कड़पन का आनुवंशिक नहीं था जो उनके बच्चों में आ पाता। ये अच्छे विचार हो सकते हैं, परन्तु हम इससे निश्चित नहीं हो सकते क्यूंकि बाइबिल इसके विषय में कुछ नहीं बताती। हम इतना जानते हैं कि परमेश्वर का वचन सच्चा है, और हम यह विश्वास कर सकते हैं की नूह और उसके पूर्वज लम्बी उम्र जीए।
परमेश्वर की कहानी पर अध्ययन।
नूह के साथ परमेश्वर द्वारा दी गयी वाचा आपके और आपके परिवार के लिए क्या मायने रखता है? आप किस बात से बिल्कुल निश्चित हो सकते हैं? यदि परमेश्वर जल प्रलय द्वारा मानवता की दुष्टता से निपटने नहीं जा रहा था, तो वह क्या करने जा रहा था?
मेरी दुनिया, मेरे परिवार, और स्वयं पर लागू करना।
हाम ने अपने पिता के साथ एक भयानक अवमानना के साथ व्यवहार किया। परमेश्वर चाहता है की बच्चे अपने माता पिता का आदर करें चाहे वे कोई भी उम्र के हों। आपने अपने माता या पिता का किसी प्रकार अपमान किया है? क्या आपने माफी माँगी? ऐसा कुछ करें कि प्रत्येक व्यक्ति अपने माता पिता के लिए विशेष सम्मान और आदर दिखा सके।
परमेश्वर के प्रति हमारा प्रत्युत्तर।
परमेश्वर हम सब का पिता है। यहां तक कि सबसे अच्छे माता-पिता गलती करते हैं, पर हमें उनका सम्मान करना है। लेकिन परमेश्वर कभी नहीं गलती करता है। उसका प्रेम और दायित्व लगातार बना रहता है। वह हमेशा आपके साथ है। अपने सबसे दुखित पल के बारे में सोचिये। शायद आप नीचे गिरे और चोटिल हो गए। या ऐसा समय जब आप एक कठिन समय के दौरान बहुत अकेले हों। शायद एक बहुत बुरी लड़ाई के बाद। या आपने कोई महत्वपूर्ण चीज़ खो दी हो। उस बुरे समय को याद करते हुए अपनी भावनाओं को याद कीजिये। अब कल्पना कीजिये की पिता परमेश्वर आपके साथ है। कल्पना कीजिये उसकी सुरक्षा, और अपने चारों ओर उसकी प्रेम भरी बाँहों को जिससे वो आपको घेरे हुए है। उसके आशा भरे शब्दों कि कल्पना कीजिये जो वो आपसे कह रहा है कि वह आपकी रक्षा करेगा और सहायता भी करेगा।
जो आपने अभी कल्पना की वह केवल एक अच्छा विचार नहीं हैं, परन्तु वास्तव में यह सच है। परमेश्वर वास्तव में वहां था और आपने केवल अपनी स्मृति को वहां लगाया ताकि आप वो देख सकें जो वास्तव में हुआ।