पाठ 88 : मेंढकों और कुटकियों और डांसों की विपत्तियां भाग 1

परमेश्वर मिस्र के देवताओं पर युद्ध छेड़ने जा रहा था। फिरौन ने उनके लोगों को बंदी बना रखा था और वह उन्हें जाने नहीं दे रहा था। परमेश्वर अपने लोगों को रिहा करने के लिए एक शक्तिशाली काम कर सकता था, लेकिन उसके मन में एक बड़ी योजना थी। वह महान शक्ति के द्वारा निर्णय के काम करेगा। जितनी बार वह ऐसा करेगा, उतनी बार परमेश्वर को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का मौका होगा। वह अपने न्याय को सारी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के विरुद्ध में करेगा। फिरौन की अवज्ञा लोगों को प्रकृति की शक्तियों का ग़ुलाम बना देगी जैसे की नील नदी है जिसे परमेश्वर ने उनके न्याय को उनके विरुद्ध इस्तेमाल किया। यह तब तक चलता रहेगा जब तक वह उसके लोगों को छोड़ नहीं देता। सब एक सच्चे परमेश्वर को जान लेंगे और उसके लोग छुड़ाए जाएंगे। सारी दुनिया जान लेगी की वे उस परमेश्वर के चुने हुए लोग हैं जो पूरी सृष्टि पर सामर्थी है। परमेश्वर विपत्तियों के माध्यम से अपनी सामर्थ को दर्शाएगा। 

        

नील नदी के खून में बदलने के कई दिनों बाद भी, परमेश्वर ने मूसा को फिरौन के पास भेजा की वह अपने लोगों की स्वतंत्रता के लिए एक बार फिर से बिनती करे। उसने मूसा से कहा कि वह फिरौन को जाकर चेतावनी दे की वह इस्त्राएलियों को छोड़ दे नहीं तो वह मिस्र में मेंढ़क के एक आक्रमण को भेजेगा। मिस्र के लोग मेंढकों को बच्चे के जन्म के देवता के रूप में पूजते थे। जब एक परिवार में एक बच्चा पैदा होने वाला होता था, तब वे इस मूर्ती की उपासना करते थे। परन्तु यहोवा यह दिखाने जा रहा था की उसके पास सब चीज़ों पर अधिकार था और वही जीवन दाता था। उसकी रचनात्मक शक्ति और दया के बिना कोई भी बच्चा पैदा नहीं होता था।

 

परमेश्वर ने इस प्रकार कहा: 

 

"'मैं मिस्र को मेंढ़कों से भर दूँगा। नील नदी मेढ़कों से भर जाएगी। वे नदी से निकलेंगे और तुम्हारे घरों में घुसेंगे। वे तुम्हारे सोने के कमरों और तुम्हारे बिछौनों में होंगे। मेढ़क तुम्हारे अधिकारियों के घरों में, रसोई में और तुम्हारे पानी के घड़ों में होंगे। मेंढ़क पूरी तरह तुम्हारे ऊपर, तुम्हारे लोगों के ऊपर और तुम्हारे अधिकारियों के ऊपर होंगे।’”(निर्गमन 8: 2b -4)

 

छी! यह कितना भयंकर है! मेंढ़क उनके बिस्तर और उनके भोजन में चले जाएंगे! वे शरीर पर चढ़ेंगे! कोई नहीं बच पाएगा! पूरे देश में सबसे उच्चतम अधिकारी और फिरौन भी सुरक्षित नहीं होगा। परमेश्वर फिरौन को मौका दे रहा था कि वह इस भयंकर आक्रमण से उसके लोगों को छोड़ दे, लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा था।

बाइबल कहती है:

"'तब हारून ने मिस्र देश में जहाँ भी जल था उसके ऊपर हाथ उठाया और मेंढ़क पानी से बाहर आने आरम्भ हो गए और पूरे मिस्र को ढक दिया। (निर्गमन 8: 6)

यह कितना दुखी समय था। तब फिरौन के जादूगरों ने भी वैसा ही कुछ करने का प्रयास किया, केवल वह वैसा नहीं था। उनकी शक्ति परमप्रधान परमेश्वर कि ओर से नहीं आई थी, और वे  मेंढकों को आने से रोक नहीं सके। फिरौन को मालूम था की एक ही है जो इस विपत्ति को समाप्त कर सकता है। उसने मूसा और हारून को बुलवाया। उसने उनसे कहा कि वे अपने परमेश्वर से प्रार्थना करें ताकि मेंढ़क दूर हो जाएं। यदि वे ऐसा करते हैं, तो वह उन्हें इस्त्राएलियों को अपने परमेश्वर के लिए बलिदान चढ़ाने के लिए जाने देगा। 

 

मूसा ने फिरौन से कहा, "'मुझे यह बताएँ कि आप कब चाहते हैं कि मेंढ़क चले जाएँ। मैं आपके लिए, आपके लोगों के लिए तथा आपके अधिकारियों के लिए प्रार्थना करूँगा। तब मेंढ़क आपको और आपके घरों को छोड़ देंगे। मेंढ़क केवल नदी में रह जाएँगे।'"

 

वाह। मूसा बहुत साहसी था। उसका विश्वास परमेश्वर पर इतना था किवह फिरौन को समय पूछने में डरा नहीं। यह इस बात को प्रमाणित करता है कि यह कोई मूर्खतापूर्ण जादू की चाल नहीं थी। मूसा सारी सृष्टि के परमेश्वर का दास था, और जब मूसा प्रार्थना करेगा तब सब जान लेंगे की उसकी सामर्थ वास्तविक है जब सारे मेंढक अचानक मर जाएंगे। 

 

फिरौन ने अगले दिन मूसा से प्रार्थना करने को कहा, और उसने किया। मेंढ़क मर गए और देश भर में एक विशाल बदबू फ़ैल गयी। लोगों ने उन्हें एक विशाल ढेर में झाड़ दिया। जब फिरौन ने देखा की संकट समाप्त हो गया है, उसका दिल फिर से कठोर हो गया। वह अपने वादे से हट गया और मूसा और हारून को सुनने से इंकार कर दिया। इस्राएलियों को परमेश्वर के लिए उपासना करने किअनुमति नहीं दी। फिरौन का वादा एक झूठ था।

 

सो परमेश्वर ने मूसा से कहा कि वह हारून से कहे कि वह अपनी लाठी को ज़मीन पर मारे। ज़मीन कि धूल छोटे, कुटकियों से भर गई। उनके लोग और पशु उनसे भर गए। जब फिरौन के जादूगरों ने इस विपत्ति को करने की कोशिश की, वे असफल रहे। वे फिरौन के पास गए और बोले, "यह परमेश्वर की उंगली है।'" अब राजा के अपने जादूगर और सलाहकार उसे बता रहे थे कि वह खुद से उससे खिलवाड़ कर रहा है जो उससे अधिक शक्तिशाली है। लेकिन फिर भी उसने नहीं सुना।

 

तब परमेश्वर ने फिर मूसा से कहा कि वह फिरौन के पास पानी पर जाये। मूसा को फिर से फिरौन से बिनती करनी थी की वह इस्राएलियों को इस परमेश्वर कि उपासना करने के लिए जाने दे जिसके पास नील और मेंढक और कुटकियों पर अधिक अधिकार था। मूसा ने फिरौन को चेतावनी दी की यदि वह उन्हें जाने नहीं देगा तो परमेश्वर डांसों को ऐसा भेजेगा जैसे की उसने पहले उन्हें कभी नहीं देखा था। इन कुटकियों का बादल उनके घरों और पड़ोस में भर जाएगा। लेकिन इस बार, परमेश्वर एक और विस्तार जोड़ने जा रहा था। इस बार वह प्रभुता का और भी अधिक प्रमाण देने जा रहा था और यह की उसका इन विपत्तियों पर कुल नियंत्रण था। उसने कहा कि वह गोशेन क्षेत्र को छोड़कर, सारे मिस्र भर में डांसों को भेजेगा। सभी इस्राएली वहां रहते थे। वह अपने लोगों को छोड़ प्रत्येक मिस्री को इन डांसों से पीड़ित कर देगा। और वे जान लेंगे की यहोवा का हाथ है। मूसा ने फिरौन को बताया कि यह सब अगले दिन ही होगा। 

और ऐसा ही हुआ। पूरा मिस्र देश सैकड़ों डांसों से भर गया। वे फिरौन के महल में भर गए और सब को परेशान कर दिया। वे देश को बर्बाद कर रहे थे! फिरौन ने मूसा और हारून को बुलवाया। उसने उन्हें कहा कि यदि मूसा अपने परमेश्वर से इन डांसों को जाने के लिए प्रार्थना करता है तो इस्राएली अपने परमेश्वर की उपासना करने के लिए जा सकते थे। लेकिन एक शर्त थी की उन्हें मिस्र में ही रहना होगा। वे जंगल में नहीं जा सकते थे। मूसा ने उससे बहस की। उसने कहा की मिस्त्रियों को इस्राएलियों के उनके परमेश्वर के लिए बलिदान पसंद नहीं आएगा। उन्हें वह घृणित लगेगा, और वे इस्त्राएलियों पर पथराव करने की कोशिश करेंगे। तो फिरौन ने उन घृणित, डांसो से परेशान होकर इस्राएलियों को रेगिस्तान में जाने का वादा किया। लेकिन मूसा को प्रार्थना करना था!

 

मूसा ने वादा किया कि जैसे ही वह उसके पास से जाएगा वह राजा के लिए प्रार्थना करेगा। उसने कहा की अगले ही दिन डांसों का झुण्ड चला जाएगा। लेकिन उसने फिरौन को चेतावनी दी कि वह अपने शब्दों से पीछे ना हटे। लोगों को अपने परमेश्वर की उपासना करने के लिए उन्हें अनुमति देनी होगी। परमेश्वर ने वैसा ही किया जैसा मूसा ने माँगा। डांसों का झुण्ड शीग्र ही चला गया और एक भी नहीं छूटा। परमेश्वर ने अपने वादे के अनुसार वैसा ही किया। वह एक अच्छा और सारी सृष्टि का सबसे उच्च राजा था!

 

फिरौन का वैसा चरित्र नहीं था। जैसे ही डांसों का झुण्ड चला गया, उसका हृदय उसके वादों की तरह वापस कठोर हो गया। वह उन लोगों को जाने की अनुमति नहीं दे रहा था।