राजा आहाज को यहोवा पर विश्वास नहीं था। उसके महान पापों के कारण यहूदा के राज्य पर परमेश्वर का न्याय आया । जब भविष्यद्वक्ता यशायाह ने बात की, तो परमेश्वर के सामने पश्चाताप करने के बजाय, आहाज और भी बदतर हो गया I उसका दिल परमेश्वर के विरुद्ध और भी कठोर हो गया, और वह और बढ़कर बुराई करने लगा ।
Read Moreजब हिजकिय्याह चार सालों तक दक्षिणी राज्य का राजा था, तो अश्शूर देश ने उत्तरी राज्य के विरुद्ध युद्ध किया था I उन्होंने इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया, और सभी लोगों को या तो मार दिया गया या अन्य देशों में भेज दिया गया था ।
Read Moreसन्हेरीब और अश्शूर की सेना के साथ हिजकिय्याह के बड़े टकराव से कुछ साल पहले, हिजकिय्याह के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसने उसे परमेश्वर पर भरोसा करना सिखाया ।
Read Moreहिजकिय्याह एक महान देश का राजा था, वह प्रसिद्ध था ! उसके जीवन की घटनाएँ दुनिया में जानी जाती थीं I राजा हिजकिय्याह की बीमारी और उसके अद्भुत, चमत्कारी चंगाई की खबर दूर दूर तक फैली हुई थी I
Read More