जिस व्यक्ति के बारे में आप सीखने जा रहे हैं वह इतिहास में सबसे महान पुरुषों में से है । उसका नाम यशायाह है, और वह एक नबी था । परमेश्वर ने उसे इस्राएल के लोगों के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया था I
Read Moreयशायाह स्वर्ग में सबसे पवित्र परमेश्वर के सिंहासन कक्ष में था I वह सारी सृष्टि के प्रभु के समक्ष खड़ा था जो पूरे ब्रह्मांड पर अपनी शक्ति के साथ राज्य करता है । परमेश्वर की उपस्थिति की उज्ज्वल, शुद्ध पवित्रता ने यशायाह को दिखाया कि वह पाप के कारण कितनी गंदगी में था और परमेश्वर ने उसे शुद्ध किया था I
Read Moreउज्जिय्याह राजा के शासन के दौरान परमेश्वर ने यशायाह से बात की थी I परमेश्वर के सिंहासन के सामने उसके उच्च बुलाहट के बाद, यशायाह कम से कम तीन राजाओं को परमेश्वर के लिए भविष्यवाणी करेगा I उन्हें सोचना होगा यदि वे यशायाह की सुनकर परमेश्वर के रास्तों पर चलेंगे, उसकी उपासना सही रूप से मंदिर में करेंगे, या फिर वे उसको अस्वीकार करेंगे और अन्य देवताओं और शक्तियों पर अपना भरोसा रखेंगे I
Read Moreराजा आहाज एक भयानक राजा था । उसके पाप और मूर्तियों की पूजा के कारण उसके राज्य पर भयानक न्याय आया । उसके शासन के अधीन लोग बहुत दुख उठाते थे क्योंकि उसने इब्राहीम, इसहाक और याकूब के परमेश्वर पर भरोसा नहीं रखा था । उसने मूसा के नियमों का पालन नहीं किया I
Read Moreराजा आहाज अपने देश के आक्रमण के बारे में चिंतित था । लेकिन यशायाह उसे यह बताने आया था कि परमेश्वर ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं होगा I तब यशायाह ने राजा आहाज को एक संकेत दिया जो इस बात का सबूत है कि परमेश्वर इस्राएलियों को इन दुश्मनों से बचाएगा ।
Read Moreजब आपने यशायाह की भविष्यवाणी सुनी कि एक युवती को एक बालक पैदा होगा, तो क्या इससे आपको एक और कहानी याद आई ? अक्सर पुराने नियम में एक भविष्यवाणी की एक से अधिक पूर्ति की गयी है । यशायाह के समय में एक जवान स्त्री को एक विशेष पुत्र होना, आहाज राजा और यहूदा के लोगों को यह दिखाना था कि वे तब भी परमेश्वर पर भरोसा कर सकते थे ।
Read Moreजब हिजकिय्याह चार सालों तक दक्षिणी राज्य का राजा था, तो अश्शूर देश ने उत्तरी राज्य के विरुद्ध युद्ध किया था I उन्होंने इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया, और सभी लोगों को या तो मार दिया गया या अन्य देशों में भेज दिया गया था ।
Read Moreपरमेश्वर के लोग भयभीत हो गए क्योंकि अश्शूर की महान सेना ने यरूशलेम की दीवारों के बाहर डेरा लगा लिया था I सेना के सेनापति ने अपमान किया और लोगों को राजा हिजकिय्याह और इस्राएल के परमेश्वर से दूर जाने के लिए कहा ।
Read More