पाठ 17: हिजकिय्याह का अभिमान
हिजकिय्याह एक महान देश का राजा था, वह प्रसिद्ध था ! उसके जीवन की घटनाएँ दुनिया में जानी जाती थीं I राजा हिजकिय्याह की बीमारी और उसके अद्भुत, चमत्कारी चंगाई की खबर दूर दूर तक फैली हुई थी I जब बाबुल के राजा मेरोदक-बालदीन के पुत्र ने हिजकिय्याह के चमत्कार की कहानी सुनाई, तो उसने उसे पत्र और उपहार भेजे ।
बाबुल एक विकसित होने वाला देश था I वह सामर्थी होता जा रहा था I लेकिन अश्शूरिया अब भी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश था, और मेरोदक-बालदीन अश्शूर के विरुद्ध युद्ध करने के लिए अन्य देशों को सहयोगी बनाने की कोशिश कर रहा था । उसने पहले से ही सन्हेरीब के विरुद्ध युद्ध जीत लिया था I वह युद्ध करने के लिए देशों का एक समूह बनाकर उनकी सहायता लेना चाहता था I वह बेबीलोन साम्राज्य का निर्माण कर रहा था I
बाबुल ने उसके साथ दोस्ती बनाने के लिए हिजकिय्याह की बीमारी का बहाना बनाया I वे चाहते थे कि यहूदा अश्शूरियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में उनकी सहायता करे । बाबुल की सेना बहुत शक्तिशाली थी । जो किसी मानव सेना में अपनी आशा रखता है, उसके लिए, यह बाबुल के साथ अच्छा दोस्त बनना बहुत ही चतुर और सुरक्षित लग सकता था । राजा हिजकिय्याह के लिए, यह विश्वास का एक परीक्षण था I क्या वह परमेश्वर पर भरोसा करता रहेगा, या वह एक शक्तिशाली देश के साथ दोस्ती में सुरक्षा को पाएगा ? परमेश्वर ने हिजकिय्याह के जीवन में बहुत ही शक्तिशाली और व्यक्तिगत रूप से कार्य किया था । हिजकिय्याह ने अपने शरीर में परमेश्वर की चंगाई के काम को देखा था । इतना ही नहीं, लेकिन परमेश्वर ने सूरज की छाया में बदलाव किया ताकि हिजकिय्याह को आश्वासन मिले कि परमेश्वर का वादा सच होगा । इन बातों से हिजकिय्याह के दिल पर प्रभाव पड़ना चाहिए था I एक आभारी दिल इन मूल्य उपहारों को पकड़े रह सकता है और सब बातों में परमेश्वर से लिपटे रह सकता है I
बाबुल ने हिजकिय्याह से मिलने के लिए शक्तिशाली अधिकारियों के एक समूह को भेजा I जब वे आए, तो उन्हें एक शानदार स्वागत मिला I हिजकिय्याह को बहुत गर्व था कि इतने दूर से महत्वपूर्ण लोग उससे मिलने आये हैं I उसे इस बात पर गर्व था कि बाबुल जैसे एक महान राष्ट्र का राजा अपने अधिकारियों को केवल उसे देखने के लिए भेज देगा ।
मेहमानों को महान सम्मान और आदर दिया गया । हिजकिय्याह उन्हें दिखाना चाहता था कि वह कितना शक्तिशाली और धनी है । वह चाहता था कि ये लोग बाबुल के लिए एक संदेश वापस ले कर जाएँ कि राजा हिजकिय्याह एक योग्य सहयोगी है । वह यह दिखाना चाहता था कि वह बाबुल के साथ गठबंधन बनाने के लिए तैयार था I इसलिए वह उन्हें अपने महल में ले गया और उन्हें अपने सोने और चांदी के सारे खजाने को दिखाया । उसने उन्हें प्रत्येक कमरे का दौरा कराया और सुंदर कलाकृति और वर्षों से एकत्र की गई सभी मूल्यवान वस्तुओं को दिखाया ।
फिर वह उन्हें अपने भंडार में ले गया I वह उन्हें उन कमरों को दिखाने ले गया जहां स्वादिष्ट भोजन बनाने के मसाले और भोजन के बचाव करने के पदार्थ जो भरे रखे थे, उपयोग करने के लिए तैयार थे I उसने उन्हें सोने और चांदी से भरे कमरे दिखाए । उसने उन्हें यहूदा के राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सभी बख्तरबंद और हथियार के गोदाम दिखाए । वहाँ सैकड़ों तलवारें और ढाल और तीर और धनुष थे और वह सभी वस्तुएं थीं जो सैनिकों को राष्ट्र की रक्षा के लिए जरूरी होती हैं । बाबुल के अधिकारियों ने राजा हिजकिय्याह के द्वारा दिखाए गए इस दौरे का आनंद उठाया । उन्होंने इन सभी खजाने को ध्यान में रखा ।
हिजकिय्याह बेबीलोन के अधिकारियों को बहुत कुछ बता रहा था जब वह उन्हें अपने राज्य का धन दिखा रहा था । वह अपने धन का घमंड कर रहा था I वह दिखा रहा था कि उनके पास सेना की शक्ति थी और उनकी सेनाएं बलवान थीं । और वह बाबुल के साथ दोस्ती बना रहा था ताकि किसी दिन यहूदा के देश को अश्शूरिया से बचाव मिल सके I वह इस तरह बर्ताव कर रहा था जैसे कि उसका विश्वास परमेश्वर पर नहीं, बल्कि धन और विदेशी देशों पर था । उसके पिता आहाज ने मूर्खता से अश्शूरिया पर विश्वास किया था I अब हिजकिय्याह यहूदा को अश्शूर के विरुद्ध बचाने के लिए बाबुल पर विश्वास करने लगा था ! जो दाऊद के सिंहासन पर बैठते हैं वे राजा इस प्रकार का व्यवहार नहीं करते हैं I उनके पास परमेश्वर की एक विशेष वाचा थी !