इस्राएल का देश वादे के देश में लगभग चार सौ वर्ष तक रहा । लगभग उस समय, लोग बड़बड़ाने लगे । प्रभु परमेश्वर उनका राजा भी था । लेकिन अन्य सभी देशों के पास एक मानव राजा था । उन्हें एक मानव राजा भी चाहिए था ! इसलिए परमेश्वर ने शाऊल को उस देश का राजा नियुक्त किया ।
Read Moreयोआश राजा ने यहूदा पर चालीस वर्ष तक शासन किया। वह एक अच्छा राजा था । जब उसने परमेश्वर के मंदिर को बहाल किया, उसने परमेश्वर के लोगों से अपने प्रभु कि एक सिद्ध उपासना करवाई । फिर भी योआश ने ऊँचे स्थानों का नाश नहीं किया जहां यहूदा के बहुत लोग मूर्तिपूजा करने के लिए जाते थे ।
Read Moreजिस व्यक्ति के बारे में आप सीखने जा रहे हैं वह इतिहास में सबसे महान पुरुषों में से है । उसका नाम यशायाह है, और वह एक नबी था । परमेश्वर ने उसे इस्राएल के लोगों के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया था I
Read Moreउज्जिय्याह राजा के शासन के दौरान परमेश्वर ने यशायाह से बात की थी I परमेश्वर के सिंहासन के सामने उसके उच्च बुलाहट के बाद, यशायाह कम से कम तीन राजाओं को परमेश्वर के लिए भविष्यवाणी करेगा I उन्हें सोचना होगा यदि वे यशायाह की सुनकर परमेश्वर के रास्तों पर चलेंगे, उसकी उपासना सही रूप से मंदिर में करेंगे, या फिर वे उसको अस्वीकार करेंगे और अन्य देवताओं और शक्तियों पर अपना भरोसा रखेंगे I
Read Moreराजा आहाज एक भयानक राजा था । उसके पाप और मूर्तियों की पूजा के कारण उसके राज्य पर भयानक न्याय आया । उसके शासन के अधीन लोग बहुत दुख उठाते थे क्योंकि उसने इब्राहीम, इसहाक और याकूब के परमेश्वर पर भरोसा नहीं रखा था । उसने मूसा के नियमों का पालन नहीं किया I
Read More