पाठ 162 : एमोरी के लोगों को बाहर निकालना भाग II: राजा ओग
इस्राएलियों ने एमोरी लोगों के साथ अपनी लड़ाई समाप्त नहीं की थी। वे बहुत अधिक थी! मूसा ने गुप्तचरों को याजेर नगर पर निगरानी के लिए भेजा। इस्राएल सेना जल्दी से लड़ाई करने के लिए गई और उन्हें विजय प्राप्त हुई। तब वे उत्तर पूर्व गलील के सागर के क्षेत्र की ओर निकल पड़े। यह क्षेत्र बाशान कहलाता था, और ओग राजा उस पर शासन करता था। राजा ओग ने अपनी सेना ली और इस्राएल के लोगों का सामना किया। दोनों देश गलील सागर के तीस मील पूर्व, एद्रेई पर लड़ाई के लिए मिले। इस्राएलियों के दिलों में कितनी तड़प होगी जब वे अपने पिता और पति और बेटों को इस भयंकर योद्धाओं का सामना करते देख रहे होंगे। किन्तु यहोवा ने मूसा से कहा;
“'उस राजा से मत डरो। मैं तुम्हें उसको हराने दूँगा। तुम उसके पूरी सेना और प्रदेश को प्राप्त करोगे। तुम उसके साथ वही करो जो तुमने एमोरी लोगों के राजा सीहोन के साथ किया।'”
गिनती 21:34
इस्राएलियों ने वैसा ही किया जैसा परमेश्वर ने कहा था। उन्होंने राजा ओग की सेना को मार गिराया। उन्होंने एक भी सैनिक को जिंदा नहीं छोड़ा था। उन्होंने परमेश्वर की भूमि पर कब्जा कर लिया। यह सब अब इस्राएल का था, और उनके शहर और भवन भी उनके हो गए थे। यह एक महान और शक्तिशाली जीत थी।
सैकड़ों वर्ष बाद, इस्राएल के लोग एमोरी के खिलाफ लड़ाई जीतने की ख़ुशी में परमेश्वर के लिए गीत गाएंगे । यहोवा में इस्राएल के विश्वास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह था की वे उन सब बातों को स्मरण करें जो परमेश्वर ने अतीत में उनके लिए कीं थीं। उनके लिए सही था की वे धन्यवाद देते जाएं, और इसके द्वारा वे भविष्य में भी उस पर विश्वास कर सकते थे।
भजन संहिता 136 परमेश्वर कि स्तुति देने के विषय में एक गीत है। वह इस सृष्टि का रचने वाला था और वह इस्राएल का उद्धारकर्ता था। जब आप इस भजन को पढ़ेंगे, तो ध्यान दीजिये की यह परमेश्वर किप्रशंसा किस बात के लिए करता है। यह उसकी रचना कि प्रशंसा करते हुए शुरू होता है। फिर यह मिस्र में गुलामी से इस्राएल को बचाने के लिए उसकी प्रशंसा करता है। फिर यह उन्हें कनान देश को जीतने के लिए उस सामर्थ के लिए प्रशंसा करेगा। प्रत्येक प्रशंसा के बीच में, यह सुंदर भजन कहता है "उसकी करुणा सदा की है।" यह इसीलिए है क्यूंकि यह भजन यहोवा के प्रति आराधना की सभा में उपयोग किया जाता था। एक लेवीय याजक पहला भाग बोलता था, और फिर लेवीय गाना बजानेवाले बोलते थे "उसकी करुणा सदा की है " (NIVSB नोट, पृष्ठ 940)।
भजन संहिता 136
"'यहोवा की प्रशंसा करो, क्योंकि वह उत्तम है।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
ईश्वरों के परमेश्वर की प्रशंसा करो!
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
प्रभुओं के प्रभु की प्रशंसा करो।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर के गुण गाओ। बस वही एक है जो अद्भुत कर्म करता है।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर के गुण गाओ जिसने अपनी बुद्धि से आकाश को रचा है।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने सागर के बीच में सूखी धरती को स्थापित किया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने महान ज्योतियाँ रची।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।।
परमेश्वर ने सूर्य को दिन पर शासन करने के लिये बनाया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने चाँद तारों को बनाया कि वे रात पर शासन करें।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने मिस्र में मनुष्यों और पशुओं के पहलौठों को मारा।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर इस्राएल को मिस्र से बाहर ले आया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने अपना सामर्थ्य और अपनी महाशक्ति को प्रकटाया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने लाल सागर को दो भागों में फाड़ा।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने इस्राएल को सागर के बीच से पार उतारा।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने फ़िरौन और उसकी सेना को लाल सागर में डूबा दिया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने अपने निज भक्तों को मरुस्थल में राह दिखाई।उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने बलशाली राजा हराए।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने सुदृढ़ राजाओं को मारा।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने एमोरियों के राजा सीहोन को मारा।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने बाशान के राजा ओग को मारा।उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने इस्राएल को उसकी धरती दे दी।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने उस धरती को इस्राएल को उपहार के रूप में दिया।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने हमको याद रखा, जब हम पराजित थे।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर ने हमको हमारे शत्रुओं से बचाया था।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
परमेश्वर हर एक को खाने को देता है।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
स्वर्ग के परमेश्वर का गुण गाओ।
उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
जब से यह भजन लिखा गया है, इसे पिछले तीन हज़ार वर्षों से गया जा रहा है, लेकिन परमेश्वर का प्रेम जिसका यह स्मरण दिलाता है, वह युगानुयुग तक रहेगा!