सरदार को सोचना होगा कि पौलुस नामक इस व्यक्ति को कैसे संभाला जाए। वह एक रोमी नागरिक था जिसने यूनानी और एक यहूदी से बात की जो इब्रानी भाषा बोलते थे ।
Read Moreयहूदी अभी भी उस संदेश को लेकर क्रोधित थे जिसे पौलुस यरूशलेम में वापस ले आया था। उस सुबह के बाद जिस दिन जीवित परमेश्वर के पुत्र ने पौलुस के साथ भेंट की थी, चालीस से अधिक लोगों ने पौलुस को मारने का षड्यंत्र रचा। यह केवल एक सांसारिक लड़ाई नहीं थी। यह आध्यात्मिक थी।
Read More