आदम और हव्वा के बच्चे हुए, और फिर उनके बच्चों के और भी बच्चे हुए। समय के साथ, हजारों लोग धरती पर भर गए। प्रत्येक व्यक्ति में परमेश्वर की छवि पहले ही विकृत और खंडित हो गयी थी। जिस प्रकार आदम और हव्वा ने परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह किया था, उसी प्रकार उनके वंशज भी परमेश्वर के विरुद्ध हो गए।
Read Moreअगले दिन, कुरनेलियस के लोग चलते चलते जब जोपा के पास पहुंचे, तो पतरस शमीन की छत पर चढ़कर प्रार्थना करने लगा। पतरस कितना उत्तरदायी महसूस कर रहा होगा। वह कलीसिया की चट्टान था। उसने जो विकल्प बनाए और जिन चीजों को उसने मंजूरी दे दी थी, वे जीवित परमेश्वर के परिवार पर एक अच्छा प्रभाव डाल रहे थे।
Read More