पाठ 165 : बिलाम की अंतिम भविष्यवाणी और महान, श्रेष्ठ वादा

बालाक इन सब से थक चुका था। जितनी बार वह बिलाम को इस्राएल को अभिशाप देने को कहता था, एक बहुत बड़ा आशीर्वाद आता था! उसने बालाम को पर्वत पर उसके साथ आने के लिए बिनती की। जब वे वहां पहुंचे, उन्होंने मोआब के मैदानों पर नीचे इस्राएलियों के डेरे को देखा। उन्होंने उनकी बारह जनजातियों को मंदिर के चारों ओर क्रम में लगे हुए देखा। परमेश्वर की आत्मा बिलाम पर उतरी, और उसने एक और भविष्यवाणीकिजिससे इस्राएल के देश पर और अधिक से अधिक आशीर्वाद आया। 

 

तीसरी भविष्यवाणी में, बिलाम ने बताया किइस्राएल को बहुमूल्य और प्रचुर मात्रा में आशीर्वाद मिलेगा। वे लगभग अदन की वाटिका के प्रचुर आशीर्वाद की तरह लग रहा था! राष्ट्र को बहुतायत से पानी मिलेगा, जो मरुभूमि में एक बड़ा खज़ाना है। उन शक्तिशाली नदियों के किनारे सुन्दर पेड़ पौधे उगेंगे। उस क्षेत्र के राजाओं से ज़्यादा उनका राजा अधिक महान होगा। जो कोई भी इस्राएल को अभिशाप देता है, वह स्वयं भी शापित होगा, लेकिन जो कोई भी उन्हें आशीर्वाद देता है, वह स्वयं भी अशिक्षित होगा। 

 

अरे! अब बालाक वास्तव में मुसीबत में था! उसने इस्राएल को तीन बार शाप दिया था! लेकिन उसने पश्चाताप नहीं किया था। इसके बजाय, वह क्रोधित हुआ। उसने कहा, "'मैंने तुम्हे आने और अपने शत्रुओं के विरुद्ध कुछ कहने के लिए बुलाया। किन्तु तुमने उनको आशीर्वाद दिया है। तुमने उन्हें तीन बार आशीर्वाद दिया है। अब विदा हो और घर जाओ। मैंने कहा था कि मैं तुम्हें बहुत अधिक सम्पन्न बनाऊँगा। किन्तु यहोवा ने तुम्हें पुरस्कार से वंचित कराया है।'”

बिलाम ने बालाक राजा को याद दिलाया की वह परमेश्वर के आदेशों की तुलना में अधिक नहीं कह सकता था। सोना और चांदी भी उसे कुछ नहीं बना सकते थे। जब बिलाम जाने लगा, उसने बालाक को आने वाली बातों के लिए चेतावनी देते हुए एक और भविष्यवाणी दी: 

 

"'बोर के पुत्र बिलाम के ये शब्द हैं:

ये उस व्यक्ति के शब्द हैं जो चीज़ों को साफ—साफ देख सकता है।

ये उस व्यक्ति के शब्द हैं जो परमेश्वर की बातें सुनता है।

सर्वोच्च परमेंश्वर ने मुझे ज्ञान दिया है।

मैंने वह देखा है जिसे सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने मुझे दिखाना चाहा है।

मैं जो कुछ स्पष्ट देखता हूँ वही नम्रता के साथ कहता हूँ।

“मैं देखता हूँ कि यहोवा आ रहा है, किन्तु अभी नहीं।

मैं उसका आगमन देखता हूँ, किन्तु यह शीघ्र नहीं है।

याकूब के परिवार से एक तारा आएगा।

इस्राएल के लोगों में से एक नया शासक आएगा।... ''

गिनती 

 

वाह। बिलाम एक बहुत ही महान भविष्यवाणी कर रहा था, और यह एक बार से अधिक था। परमेश्वर की भविष्यवाणी अक्सर ऐसी ही होती हैं। परमेश्वर भविष्य को देख कर अपने नबियों को ऐसे चिन्ह देगा जो एक से अधिक बातों को प्रकट करेंगे। एक राजदंड एक छड़ी या डंडा होता है जो केवल एक राजा ही प्रयोग कर सकता है। यह आमतौर पर सोने और गहनों से सजाया जाता था। यह भविष्यवाणी उस राजा के विषय में बताती है जो रात को निकलने वाले सितारे के समान है, जो इस्राएल के देश में उठेगा। भविष्यवाणी का शेष भाग यह बताता है कि किस प्रकार यह इस्राएल का राजा मोआबी और एदोम और सिएर के राष्ट्रों को नष्ट करेगा। लेकिन इस्राएल उसके नेतृत्व में एक मज़बूत और शक्तिशाली राष्ट्र बन जाएगा!

 

क्या आप अनुमान लगा सकते हैं किकौन से राजा के विषय में ये भविष्यवाणी बताई जा रही हैं? पहली भविष्यवाणी दाऊद राजा के विषय में थी। लेकिन वह सैकड़ों वर्ष के लिए पैदा नहीं होगा! इसीलिए भविष्यवाणी कहती है, "मैं उसे देखता हूँ, लेकिन अब नहीं।" भविष्यवाणी मसीह के विषय में थी, जो पृथ्वी पर आएगा। एक दिन वह सामर्थ में आएगा और उन देशों पर विजय प्राप्त करेगा जो इस्राएल के विरुद्ध होंगे।परमेश्वर का पवित्र राष्ट्र गौरवशाली बनाया जाएगा, और मसीहा राज करेगा। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है। ऐसा तब होगा जब मसीहा वापस आएगा। वह इस भविष्यवाणी के एक हज़ार पांच सौ साल पहले आया था। उस समय, उसने पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त की थी। वह फिर से वापस आएगा, वह दुनिया के देशों को बदल देगा!

 

इस कहानी में, परमेश्वर ने एक बुतपरस्त नबी को ज्ञान की बातें बताने के लिए एक गधे के मुंह का इस्तेमाल किया था। और परमेश्वर ने इस्राएल के देश के लिए उच्च और महान आशीर्वाद देने के लिए एक बुतपरस्त नबी का इस्तेमाल किया था। भूमि के देश क्या इस्राएल के बारे में उसके संदेश को सुनेंगे? क्या वे दुनिया के अन्य सभी राष्ट्रों के लिए एक याजक के रूप में उनकी भूमिका को स्वीकार करेंगे?